World Cup 2023 IND vs NZ Highlights: कोहली की विराट पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
IND vs NZ Live Score: 20 ओवर में 91 के स्कोर पर न्यूजीलैंड, 20-91/2
18 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में दो छक्के का साथ 16 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 90 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 20 वें ओवर के लिए रवींद्र जेडजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली।
IND vs NZ Live Score: रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, 17-72/2
16 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिल। 17 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 50 रन की साझेदारी डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र के बीच पूरी हुई। रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल के बीच यह एक शानदार साझेदारी बन रही है। दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों पर 50 रन जोड़ लिए हैं। न्यूजीलैंड 17 ओवर में 72 के स्कोर पर है।
IND vs NZ Live Score: 15 ओवर में न्यूजीलैंड 61 के स्कोर पर, 15-61/2
13 वें ओवर के लिए महम्मद शमी क्रीज पर है। इस ओवर से 5 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 56 के स्कोर पर है। 15 वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, इस ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। 5 रन मिले। न्यूजीलैंड 61 के स्कोर पर है।
IND vs NZ Live Score: 12 ओवर में न्यूजीलैंड 48 के स्कोर पर, 12-48/2
10 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, 4 वाइड बॉल के साथ 8 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 34 के स्कोर पर है। 11 वें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, इस ओवर में रचिन के एक चौके के साथ 6 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 40 के स्कोर पर है। 12 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में रचिन के चौके के साथ 8 रन की बढ़त मिली।
IND vs NZ Live Score: मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, 9-26/2
नौवें ओवर के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर भारत को सफलता दिलाई। 27 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर विल यंग आउट हो गए। डेरिल मिचेल क्रीज पर आए, इस ओवर में रचिन के एक चौके के साथ 7 रन मिले। न्यूजीलैंड 26 के स्कोर पर है।
IND vs NZ Live Score: 8 ओवर में न्यूजीलैंड 18 के स्कोर पर
पांचवे ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 6 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 7 वें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में विल यंग के चौके के साथ 5 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। न्यूजीलैंड 19 के स्कोर पर है।
IND vs NZ Live Score:भारत को पहली सफलता, 4-9/1
चौथे ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर भारत को पहली सफलता मिली। डेवोन कॉन्वे का बड़ा विकेट मिला। डेवोन कॉन्वे जीरों पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर के कैच से पहला विकेट लेने में सिराज सफल रहें। रचिन रवींद्र क्रीज पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा।
IND vs NZ Live Score:न्यूजीलैंड बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और विल यंग बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद है। पहले ओवर डालने जसप्रीत बुमराह क्रीज पर है। पहले ओवर में एक भी रन नहीं मिले। यह ओवर मैडेन रहा। दूसरा ओवर डालने मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में विल यंग के चौके के साथ 5 रन की बढ़त मिली। तीसरे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई। लेकिन फिर एख भी रन नहीं दिया गया। 4 रन की बढ़त मिली। भारत 9 के स्कोर पर है।
IND vs NZ Live Score: भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव
भारतीय टीम से शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 से बाहर है। टीम में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।
IND vs NZ Live Score: यहां देखें प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11 (New Zealand Playing 11)-
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
भारत की प्लेइंग 11 (India Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।