ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, भारत की मेजबानी में इन 9 टीम के साथ खेला जाएगा टूर्नामेंट
ICC ODI World Cup 2023 Update: इससे पहले वर्ल्ड कप का क्वालीफायर जिम्बाब्वे के हरारे में चल रहा था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 2 टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।;
ICC ODI World Cup 2023 Update: वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। टूर्नामेंट के मैच 10 टीमों के के साथ खेला जाना है। अब इन 10 टीमों का नाम भी सामने आ चुका है। इससे पहले वर्ल्ड कप का क्वालीफायर जिम्बाब्वे के हरारे में चल रहा था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 2 टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। इनके क्वालीफाई करने से साथ ही टीम इंडिया लीग मैच में किन 9 टीमों का सामने करने मैदान में उतरेगी, ये अब साफ हो चुका है।
ये 9 टीम वर्ल्ड कप से बाहर
वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसमें नेपाल, यूएसए, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई इन देशों के टीम का नाम। शमिल है। इस क्वालिफायर राउंड से नीदरलैंड और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में मेजबान टीम भारत को वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री पहले ही दे दी गई है। इसके साथ न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमें वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।
टीम इंडिया का शेड्यूल
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के के साथ करेगी। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लीग मैच में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेलेगी यह मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारत का मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को होगा। यह मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को किया जायेगा। यह दोनों टीमें पुणे के ग्राउंड में आमने सामने होंगी।
Also Read
मैच शेड्यूल , तारीख और वेन्यू
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई।
भारत vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली।
भारत vs पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद।
भारत vs बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे।
भारत vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला।
भारत vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ।
भारत vs श्रीलंका, 2 नवंबर, मुंबई।
भारत vs साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता।
भारत vs नीदरलैंड, 11 नवंबर, बेंगलुरु।
क्वालीफायर में क्वालिफाइड टीम
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पांचवां मैच न्यूजीलैंड से खेलने वाली है। यह मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड का आमना सामना 29 अक्टूबर को लखनऊ में किया जाएगा। इंडियन क्रिकेट टीम फिर 2 नवंबर को श्रीलंका देवनाथ खेलने उतरेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंड़िया 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका से भिड़ने उतरेगी। भारतीय टीम का लास्ट लीग मैच 11 नवंबर को बेंगलुरु के स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ खेलेगी।