World Cup 2023 PAK vs SL Highlights: पाकिस्तान और श्री के बीच वर्ल्ड कप का आठवां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 10 अक्टूबर को डबल हेडर मैच का दूसरा मैच रहा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्री लंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए तैयार दिखीं। दासुन शनाका के नेतृत्व में, श्री लंका की टीम दूसरे मैच में भी जीत के लक्ष्य से उतरी थी लेकीन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने उनकी एक नहीं चलने दी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हरा दिया था। जिससे पाकिस्तान फुल कॉन्फिडेंट में है। दूसरी ओर, श्री लंका शुरुआती मैच में साउथ अफ्रीका से 102 रन से हार गया था। मैच में श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, श्री लंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने लाख परेशानियों के बाद भी अपने हीरो मोहम्मद रिज़वान के साथ पूरा कर लिया। पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान 131 रन की पारी और अब्दुल्ला के शतक से पाकिस्तान ने मैच जीत लिया। मोहम्मद रिज़वान मैच में नाबाद रहे। 345 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 4 विकेट गवाकर पा लिया। लागतार वर्ल्ड कप में दूसरी जीत पाकिस्तान को मिली। श्री लंका लगातार दूसरा मैच हार चुका है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मैच के हीरो मोहम्मद रिज़वान के नाम रहा। पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान पहली टीम बनी है जो 345 रन के बड़े आंकड़े का रन चेज करने में सफल रही। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती चरण में इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है।