World Cup 2023 Prize Money: सेमीफाइनल में हार के बाद कितनी धनराशि की हकदार बनी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, ICC ने वर्ल्ड कप की सभी टीमों को किया मालामाल

World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इन सभी 10 टीमों और विनर की प्राइज मनी को मिलाकर कुल पुरस्कार राशि (Prize Money) 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये है।;

Update:2023-11-18 13:19 IST

World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC ODI World Cup 2023)खत्म होने के करीब है। भारत रविवार को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से भिड़ेगा। इस खिताबी मुकाबले के बाद विश्व विजेता (Winner )का नाम साफ हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल में खेलकर छठवीं बार खिताब को अपने नाम करने के लिए उत्सुक है। वहीं, दूसरी ओर भारत तीसरी बार खिताब जीतने के लिए पूरी तरह फॉर्म में है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था। इन सभी 10 टीमों और विनर की प्राइज मनी को मिलाकर कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 83 करोड़ रुपये है।

आईसीसी के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 में विजेता टीम(Winner Team) को 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि दिए जायेंगे। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को 70 रन से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa)को तीन विकेट से हराया। इसकी तुलना में, कतर में 2022 फुटबॉल विश्व कप, जिसमें 32 देशों ने भाग लिया, की कुल पुरस्कार राशि 440 मिलियन डॉलर या 3,660 करोड़ रुपये थी।

ICC Cricket ODI World Cup 2023 टीमों को करोड़ों का पुरस्कार 

क्रिकेट विश्व कप 2023 फॉर्मेट के अनुसार, टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक ने ग्रुप चरण में एक-दूसरे से मुकाबला किया। शीर्ष चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिसके बाद खिताबी मुकाबले के लिए दो टीम अपने प्रतिभा के बल पर चुनी गई। सेमीफाइनल में हारने वाले - दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड - दोनों में से प्रत्येक को 8 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। शेष लीग मैच खेलने वाली छह टीमें - पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड और इंग्लैंड - जो ग्रुप चरण में बाहर हो गईं, उनमें से प्रत्येक को 1 लाख डॉलर की गारंटी मिलेगी। प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच के विजेता के लिए, प्रत्येक मैच के लिए अतिरिक्त 40 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि निर्धारित है। ग्रुप चरण में कुल 45 मैच खेले गए है। वहीं विनर टीम को 33 करोड़ रुपए की और रनर अप टीम को 16 करोड़ पुरस्कार राशि दी जाएगी।

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2019(World Cup 2019) की विजेता टीम इंग्लैंड को 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 28 करोड़ रुपये प्राइज मनी दिेए गए थे। वहीं, रनर अप रही न्यूजीलैंड टीम को 2 मिलियन डॉलर यानि करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए थे। जिससे साफ पता चलता है कि अब प्राइज मनी को बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि, आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में के लिए प्राइज मनी (Prize Money)का ऐलान कर दिया है।

अजेय भारत खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया से करेगा मुक़ाबला

लीग मैचों में लगातार 9 देशाें की टीम को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में प्रवेश की। जहां अपनी जीत की निरंतरता को बरक़रार रखते हुए भारत ने न्यूज़ीलैंड पर 70 रन से जीत हासिल की। इस विजय से बाद खिताबी मुकाबले में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। इन खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़े और नए रिकॉर्ड पर अपना अधिपत्य जमाया है। इन रिकॉर्ड के साथ भारतीय टीम तीन बार खिताब जीतकर विश्व विजेता बनने के लिए उत्साहित है।

Tags:    

Similar News