ICC U19 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल! सेमीफाइनल में दोनों टीम ने बनाई जगह

ICC U19 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में ही खेलना निर्धारित है। भारत और पाकिस्तान को फाइनल में आमने सामने देखने की उम्मीद लगाई जा रही है।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-02-04 12:46 IST

IND vs PAk(Pic Credit-Social Media)

ICC U19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का नॉकआउट दौर शुरू होने वाला है। ग्रुप मैच और सुपर 6 चरण के बाद अब सेमीफाइनल खेला जाएगा। ग्रुप 1 में सभी पांच मैच जीतकर भारतीय अंडर 19 टीम की अजेय यात्रा सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसी तरह, ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। इसके बाद 3 फरवरी को बांग्लादेश को पांच रनों से हराकर, पाकिस्तान चौथी टीम के तौर पर सेमीफाइनल लिस्ट में शामिल हो चुकी है। अंडर-19 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल के लिए 4 देश तैयार हैं।

पहला सेमीफाइनल भारत का इस टीम से

सुपर सिक्स चरण के दौरान ग्रुप 1 में शीर्ष पर रही, टीम इंडिया मेजबान दक्षिण अफ्रीका(SA vs IND) के खिलाफ खेलेगी। जो ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रही। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष गेंदबाज क्वेना मफाका से सावधान सचेत रहना पड़ेगा, जिन्होंने टूर्नामेंट में पांच मैच में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को बेनोनी के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

पाकिस्तान भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया से

दूसरे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी पाकिस्तान का मुकाबला विश्व कप की अजेय टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच यह भिड़ंत 8 फरवरी को बेनोनी के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी द्वारा दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर रहा है।

फाइनल में हो सकता है IND vs PAK का महामुकाबला?

भारत के मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि टीम सेमीफाइनल की अग्निपरीक्षा भी पास कर फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से हारती है तो, क्रिकेट दर्शकों को सबसे मनोरंजक और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। जी हां! भारत और कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) आमने सामने हो सकती है। ICC Under 19 का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में ही आयोजित होना निर्धारित है। जिसमें एक आरक्षित दिन भी रखा गया है। अंडर-19 भारतीय टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी बार खिताब जीतना है। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भारत अंडर-19 मंगलवार, 6 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 से भिड़ेगा। खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

Tags:    

Similar News