IND vs PAK 2025 Update: खतरा इंडियन टीम को! पाकिस्तान के ये तीन गेंदबाज बन सकते हैं मुसीबत

India vs Pakistan Cricket Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-23 12:00 IST

India vs Pakistan Cricket Live Score Champions Trophy 2025 (Credit: Social Media)

India vs Pakistan Match Update: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीन ऐसे खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं जो टीम इंडिया के लिए खतरा हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वे तीन खतरनाक पाकिस्तानी गेंदबाज:

भारत के लिए खतरा हैं पाकिस्तान के ये तीन गेंदबाज (Champion Trophy 2025 IND vs PAK):

भारत के लिए जो सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित होगा वो हैं शाहीन अफरीदी। दरअसल आंकड़ों की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को वनडे में चार पारियों में दो बार आउट तो शुभमन गिल को शाहीन अफरीदी ने तीन पारियों में दो बार आउट किया है। वहीं विराट कोहली को तो शाहीन अफरीदी ने तीन पारियों में एक बार आउट कर पवेलियन भेजा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि, आज के मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए शाहीन अफरीदी खतरा साबित हो सकते हैं। 


शाहीन अफरीदी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को अगर अन्य दो गेंदबाजों से खतरा है तो वो हैं नसीम शाह और हारिस रऊफ। ये दोनों ही गेंदबाज अपने खतरनाक गेंदबाजी के कारण जाने जाते हैं। कई बार मैचों में इन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को इन गेंदबाजों को संभलकर खेलना होगा। 

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, और हर्षित राणा। 

Tags:    

Similar News