ICC Champions Trophy: पाकिस्तान की फिर कटी नाक, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में चला दिया भारत का राष्ट्रगान
ICC Champions Trophy AUS VS ENG: पाकिस्तान के आयोजन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टूर्नामेंट का चौथा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा।;
ICC Champions Trophy AUS VS ENG:
ICC Champions Trophy AUS VS ENG: पाकिस्तान के आयोजन में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टूर्नामेंट का चौथा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा। लेकिन मैच से शुरू होने के ऐन पहले ऐसा वाक्या हुआ कि पाकिस्तान की थू-थू पूरी दुनिया में एक बार फिर होने लगी है।
दरअसल, मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान बजना था लेकिन इस दौरान आयोजकों ने भारी ब्लंडर करते हुये ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। हालांकि जैसे ही आयोजकों को गलती का एहसास हुआ उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारते हुये ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया। लेकिन तब तक ये गलती आग की तरह फैल गई और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।