IPL 2025 CSK vs RCB: RCB की शानदार जीत, CSK को 17 साल बाद चेपॉक में मिली हार
IPL 2025 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीगों का आठवां मुकाबला आज चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। ये महामुकाबला बेंगलुरु और किंग्स के बीच खेला गया।;
RCB vs CSK (Credit: Social Media)
IPL 2025 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीगों का आठवां मुकाबला आज यानी 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। ये महामुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता। RCB ने CSK को उसकी के होम ग्राउंड में 50 रन से हराया।
CSK के खिलाफ खेले गए मैच में RCB के कप्तान रजत पाटीदार का प्रदर्शन कमाल का रहा। रजत पाटीदार ने शानदार कप्तानी पारी खेली। वहीं RCB के लास्ट ओवर में टीम डेविड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
RCB की शानदार जीत
CSK के खिलाफ खेले गए मैच में RCB को शानदार जीत मिली है। RCB ने CSK को लंबे समय बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हराया। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में CSK को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हराया है।
CSK के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड था और होम ग्राउंड में CSK को हराना काफी मुश्किल है। बता दें कि, टॉस जीतकर CSK ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उनके हित में नहीं गया।
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने दमदार शुरुआत की। जिसमें सबसे बड़ा योगदान RCB के कप्तान रजत पाटीदार की थी, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और इस दम पर ही RCB की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए।
वहीं 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम ने बहुत जल्दी जल्दी अपने विकेट खो दिए। चेन्नई ने चेपॉक स्टेडियम में इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए और 50 रन से हार का सामना किया।
हालांकि 15 ओवर के बाद जब आर अश्विन के रूप में CSK का विकेट गिरा तो धोनी मैदान पर आएं। धोनी ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाएं लेकिन मैच CSK के हाथ से निकल चुका था।