IPL 2025 MI vs KKR Prediction: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025 MI vs KKR Match Prediction: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो आमतौर पर यहां बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा मदद मिलती है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-30 17:44 IST

IPL 2025 KKR vs MI Match Prediction (Credit: Social Media)

IPL 2025 MI vs KKR Match Prediction: IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का भिड़ंत होगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमों को पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए इस मैच को जीत जरूरी है। इसलिए दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेडे स्टेडियम में होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं IPL 2025 KKR vs MI Pitch Report के बारे में विस्तार से:


IPL 2025 MI vs KKR वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट (IPL 2025 MI vs KKR Wankhede Stadium Pitch Report):

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो आमतौर पर यहां बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा मदद मिलती है। खासकर टी20 जैसे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ये रिकॉर्ड बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन रहा है। यहां की पिच आमतौर पर सपाट रहती है, जिसमें अच्छी खासी उछाल मिल जाती है। वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज अपने शॉट खुलकर खेलते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम की बाउंड्री थोड़ी छोटी हैं, जिसके कारण बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होता है। शाम के मैचों में ओस बड़ा फैक्टर हो जाता है। ऐसे में यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से काफी आसान हो जाता है।

Mumbai Indians Playing XI:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

Kolkata knight Riders Playing

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मोइन अली, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा

आईपीएल 2025 केकेआर बनाम एमआई हेड टू हेड (IPL 2025 MI vs KKR Head To Head):

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने अब तक कुल 34 मैच में एक दूसरा का आमना सामना किया है। इनमें से मुंबई इंडियंस के नाम 23 मैचों में जीत रही है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम 11 मैचों में जीत की है।

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दोनों टीमों का 13 बार आमना-सामना भी हुआ है, जिसमें KKR को सिर्फ 3 मैच में ही जीत मिली है और MI ने 10 बार जीत भी दर्ज की है।

जिसका मतलब है कि, मुंबई इंडियंस का पलड़ा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी रहने वाला है। तो ऐसे में देखना अब दिलचस्प होगा कि, ये मैच कौन सी टीम जीतती है?  

Tags:    

Similar News