Zeeshan Ansari: कौन है लखनऊ के जीशान अंसारी, जिन्होंने डेब्यू मैच में किया कुछ ऐसा, जो बन गया चर्चा का विषय

Zeeshan Ansari IPL 2025 का हिस्सा हैं और वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। जीशान अंसारी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-31 11:27 IST

Zeeshan Ansari (Credit: Social Media)

Zeeshan Ansari IPL Debut: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भारत के कई नए खिलाड़ियों ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। अब तक खेले गए मैच में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में लोगों को अपने शानदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। जिनमें से एक है Zeeshan Ansari, जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर सबको चौंकाया।


कौन हैं जीशान अंसारी (Who is Zeeshan Ansari):

Zeeshan Ansari IPL 2025 का हिस्सा हैं और वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैं। जीशान अंसारी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। 

जीशान अंसारी ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में फैंस को काफी प्रभावित किया। जीशान अंसारी के प्रदर्शन ने सबको चौंकाया है। आईपीएल 2025 में रविवार यानी 30 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 25 साल के युवा फिरकी गेंदबाज जीशान अंसारी को डेब्यू का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में ही जीशान अंसारी ने अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेरा और चर्चा का विषय बन गए। 

जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 42 रन देकर महत्वपूर्ण 3 स्टार बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किए। जीशान अंसारी ने जैक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल को आउट कर पवेलियन भेजा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले जीशान अंसारी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपए में खरीदा था।

जीशान अंसारी ने घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में अपनी स्पिन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। जीशान अंसारी ने साल 2024 के सीजन में सिर्फ 12 मैच में 24 विकेट झटके थे। जीशान अंसारी अपने इस प्रदर्शन के कारण ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के नजर में आएं। 

जीशान अंसारी भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान जीशान अंसारी ने साल 2016 का यूथ वर्ल्ड कप खेला था। जीशान अंसारी इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ऋषभ पंत, ईशान किशन, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर के साथ खेलें। जीशान अंसारी को इसके बाद साल 2020 में उत्तर प्रदेश की टीम में घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला। 

Tags:    

Similar News