IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत, शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी

IPL 2025 SRH vs LSG: इस मैच को LSG ने 2 विकेट से जीता। इस मैच में मिचेल मार्श का और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कमाल का रहा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-27 23:03 IST

LSG vs SRH (Credit: Social Media)

IPL 2025 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया। जिसको LSG ने 5 विकेट से जीता। इस मैच में मिचेल मार्श का और शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कमाल का रहा।


लखनऊ ने इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 में अपना जीत का खाता खोला। SRH की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कप्तान पैट कमिंस ने की।

लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत

बता दें कि, राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को LSG ने जीता। लखनऊ की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी निकोलस पूरन और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने की। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 72 रन और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाएं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने की।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा ने की। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 47 रनों की पारी खेली। हालांकि हेड अपना अर्धशतक नहीं कर पाएं। वहीं अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने 32 रन बनाते। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शार्दूल ठाकुर ने की।

शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 4 विकेट चटकाएं। बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मैच में रन बनाने वाले ईशान किशन इस मैच में बिना खाता खोले ही लौट गए।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने SRH को काफी उम्मीद थी। वहीं अभिषेक शर्मा भी बिना रन बनाएं पवेलियन लौट गए। बता दें कि, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पिछले दो मैचों से चल नहीं रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने पिछले दो मैच में कोई रन नहीं बनाए। 

हालांकि SRH ने अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेला था। जिसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह बनाई। वहीं लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच को जीतकर लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। 

Tags:    

Similar News