icc world cup 2019 : विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को यहां खेले गये मैच में यह रिकार्ड बनाया।
यह भी पढ़ें.....ICC World Cup 2019: महासमर में कोहली का जुनून,राह में कई चुनौतियां
अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे गेल ने अपनी 50 रन की पारी में तीन छक्के लगाये और इस तरह से हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में अपने छक्कों की संख्या 40 पर पहुंचायी।
इससे पहले यह रिकार्ड संयुक्त रूप से गेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स के नाम पर था। अब संन्यास ले चुके डिविलियर्स ने केवल 23 मैचों में 37 छक्के लगाये थे जबकि गेल का यह 27वां मैच था।
(भाषा)
नाटिंघम: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को यहां खेले गये मैच में यह रिकार्ड बनाया।