Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत को 99 रन से मिली बड़ी जीत, मैच के साथ सीरीज में भारत 2-0 से आगे
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की 100 रन की साझेदारी पूरी
15वां ओवर डालने एडम जैम्पा आए, इस ओवर के तीसरी गेंद पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की 100 रन की साझेदारी 69 गेंदो पर पूरी हुई। इस ओवर में 1 चौके के साथ 6 रन आए। भारत 117 के स्कोर पर 1 विकेट के नुकसान पर।
गिल का दसवां अर्धशतक पूरा
14 वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने छक्के का साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 37 गेंदो पर 52 रन के साथ अपने फिप्टी को पूरा किया। इस ओवर में 11 रन मिले।
भारतीय टीम के 100 रन पूरे
क्रीज पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आ चुके है। 10 वें ओवर के आखिरी गेंद से मैच की शुरुआत वापस से की गई। इस ओवर पर 12 रन आए। बारत 80 रन पर 1 विकेट के नुकसान पर पहुंच पाया है। 11 वां ओवर डालने एडम जैम्पा आए, इस ओवर में गिल ने छक्के के साथ 10 रन बटोरे। 12 वां ओवर डालने कैमरन ग्रीन आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 13 वां ओवर डालने एडम जैम्पा आए, ओवर के पांचवे गेंद पर भारत ने 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
बारिश रुकी जल्द शुरु होगा मैच
बारीश रुक चुकी है। कवर हटाए जा रहे है। जल्द ही मैच वापस शुरु किया जाएगा।
बारिश ने डाला मैच में खलल
इंदौर में बारिश के कारण मैच को 9.5 ओवर पर रोक दिया गया है। भारत 9.5 में 79 रन पर पहुंच चुका है। भारत ने 1 विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में खोया हे।
श्रेयस अय्यर और गिल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी
8 वां ओवर डालने हेजलवुड आए, श्रेयस के चौके के साथ इस ओवर में 7 रन आए। 9 वां ओवर डालने सीन एबट आए, ओवर की शुरुआत गिल ने छक्के के साथ किया। ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली। इस ओवर में 14 रन आए। भारत 68 के स्कोर पर 1 विकेट के नुकसान के साथ पहुंच पाया है। 10 वां ओवर डालने कैमरन ग्रीन आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ हुई।
भारत का पहला विकेट गिरा, ऋतुराज आउट
चौथा ओवर डालने हेजलवुड आए, ओवर की चौथी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए, ऋतुराज 12 गेंदो पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर गिल के साथ साझेदारी करने आए। चौथे ओवर से 2 रन मिले। भारत 17 के स्कोर पर 1 विकेट खो चुका है। पांचवा ओवर डालने स्पेंसर आए, श्रेयस अय्यर ने शानदार ओवर खेला 2 चौके के साथ 9 रन आए। छठवां ओवर डालने हेजलवुड आए, ओवर की शुरुआत चौके के साथ किया। इस ओवर में 11 रन मिले। 7 वां ओवर डालने सीन एबट आए, इस ओवर में 10 रन आए।
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर
पहला ओवर डालने स्पेंसर आए, भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद है। गायकवाड़ ने पहले ओवर में 2 चौके के साथ शुरुआत की। पहले ओवर में 13 रन मिले। दूसरा ओवर डालने हेजलवुड आए, ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी इस ओवर में 1 रन मिले। तीसरा ओवर डालने स्पेंसर आए, इसओवर में 1 रन की बढ़त हुई।
यहां देखें प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग 11 : डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
भारत प्लेयिंग 11 : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिख आमंत्रित किया।