Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत को 99 रन से मिली बड़ी जीत, मैच के साथ सीरीज में भारत 2-0 से आगे

Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारतीय टीम दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया 217 पर ऑल आउट हो गई। भारत यह मैच 99 रन से जीत गई है।;

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-09-24 12:31 IST

Ind vs Aus 2nd ODI Highlights( Pic Credit- Social Media )

Ind vs Aus 2nd ODI Highlights:पहले वनडे मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम की नजर अब केएल राहुल के नेतृत्व में सीरीज पर कब्जा करने पर है। रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत, ऑस्ट्रलिया के सामने है। मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा के वेबसाइट और एप पर फ्री में किया जा रहा है। मोहाली में खेले गए पहले मैच में अपनी शानदार जीत के बाद भारतीय मेन इन ब्लू टीम अब खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए, 399 रन 5 विकेट पर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 का लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश के कारण मैच में 17 ओवर की कटौती की गई, ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का नया लक्ष्य डीएलएस से मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ऑल आउट हो गई। रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के नाम 3-3 विकेट रहा। प्रसिद्ध कृष्णा के नाम 2  विकेट रहा, और एक विकेट शमी के नाम रहा। भारत इस तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा  मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।

Live Updates
2023-09-24 16:34 GMT

इंदौर में दूसरे वनडे में भारत की जोरदार जीत हुई। केएल राहुल एंड कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। पहले बल्ले से और फिर गेंद से टीम भारत ने सरप्राइज कर दिया। भारत 99 रन से मैच को अपने नाम करने में सफल रहीं। ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में  217 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत यह मैच आसानी से जीतने में सफल रहा। भारत तीन मैत के वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो चुका है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब श्रेयस अय्यर क नाम रहा।

2023-09-24 16:33 GMT

29 वां ओवर डालने रविन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में दूसरे गेंद पर सीन एबट आउट हो गए। भारत को 10 वीं सफलता मिली। जडेजा के नाम तीसरा विकेट रहा। सीन एबट 36 गेंदो पर 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सीन एबट के आउट होने के साथ भारत यह मैच भी जीत चुका है। 

2023-09-24 16:33 GMT

28 वां ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, हेजलवुड ने लगातार दो चौके जड़े।ओवर के आखिरी गेंद पर शमी को सफलता मिली। भारत के नाम नौवां विकेट रहा। जोश हेजलवुड 16 गेंदो पर 23 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

2023-09-24 16:26 GMT

27 वां ओवर डालने रविचंद्रन अश्निन आए, तीसरे गेंद पर छक्के के साथ 50 रन पूरा कर लिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया का 200 का स्कोर पूरा हो गया। इस ओवर में 6 रन के साथ 205 स्कोर पर पहुंच पाई।

2023-09-24 16:19 GMT

26 वां ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, ओवर के दूसरे गेंद पर एबट ने शानदार छक्का लगाया। एबट और हेजलवुड की 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई। इस ओवर में एक छक्के और चौके के साथ 11 रन आए। 

2023-09-24 16:10 GMT

23 वां ओवर डालने जडेजा आए, ओवर के पहले गेंद पर ऑस्ट्रेलिया 150 के आंकड़े को पूरा करने में सफल रही। जोश हेजलवुड के 2 छक्कों के साथ इस ओवर में 13 रन आए। 24 वां ओवर डालने  प्रसिद्ध कृष्णा आए। सीन एबट ने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की।  इस ओवर में 2 छक्के और एक चौके के साथ 16 रन आए।  25 वां ओवर डालने रविचंद्रन अश्विन आए, सीन एबट के दो चौके के साथ इस ओवर में 10 रन आए। ऑस्ट्रेलिया 188 के स्कोर पर 8 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही।

2023-09-24 16:08 GMT

21 वें ओवर के  चौथी गेंद पर जडेजा को एडम जैम्पा का विकेट मिला। 5 गेंदो पर 5 रन की पारी खेलकर जैम्पा आउट हो गए।

जोश हेजलवुड क्रीज पर आए।ओवर को पूरा किया इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में सीन एबट के छक्के के साथ 9 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 149 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है।

2023-09-24 16:00 GMT

20 वें ओवर के पांचवीं गेद पर शार्दुल ठाकुर को सफलता मिली। कैमरन ग्रीन आउट हो गए। 13 गेंदो पर 19 रन की पारी खेलकर कैमरान रन आउट हो गए। एडम जैम्पा क्रीज पर आए।

2023-09-24 15:49 GMT

जडेजा के नाम पांचवां विकेट रहा। 19 वें ओवर के दूसरी गेंद पर जडेजा ने एलेक्स कैरे का विकेट लिया। 12 गेंदो पर 14 रन की पारी खेलकर कैरे आउट हो गए। सीन एबट और कैमरान ग्रीन क्रीज पर मजूद है। इस ओवर में 1 रन मिले। 

2023-09-24 15:47 GMT

15 वें ओवर के पांचवी गेंद पर अश्विन को तीसरा विकेट मिला। जोश इंग्लिश आउट हो गए। जोश 9 गेंदो पर 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कैमरान ग्रीन क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन के साथ 2 विकेट का नुकसान हुआ।  16 वां ओवर डालने जडेजा आए, इस ओवर में 14 रन मिले। 17 वां ओवर डालने अश्विन आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 18 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 7 रन मिले।

Tags:    

Similar News