Virat Kohli Retirement: इस सीरीज के बाद विराट कोहली लेंगे संन्यास, रिपोर्ट आई सामने

Virat Kohli Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला गया था। इस सीरीज में Australia का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन भारतीय टीम ने काफी नाराज किया।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-07 08:00 IST

Virat Kohli Retirement (Credit: Social Media)

Virat Kohli Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला गया था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन भारतीय टीम ने काफी नाराज किया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर कई सवाल उठने लगे हैं। सबसे ज्यादा सवाल Virat Kohli, Rohit Sharma और KL Rahul के प्रदर्शन पर उठें। विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कब ले रहे हैं विराट कोहली संन्यास: 


Virat Kohli इस सीरीज के बाद लेंगे संन्यास

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अभी विराट कोहली संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली की खराब फॉर्म ने टेस्ट करियर पर सवाल खड़ा किए हैं। लेकिन अभी कोहली का रिटायर होने का कोई मूड़ नहीं है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली अभी रिटायर होने के मूड़ में नहीं हैं क्योंकि 2027 ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप तक खेलने का मन है। लेकिन जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट की संभावित जगह खतरे में है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन टीम में होना अब मुश्किल लग रहा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी-फरवरी माह में ही 5 टी20 और 3 वनडे मैच होगा। ऐसे में कोहली और रोहित को सिर्फ IPL के प्रदर्शन के आधार पर ही टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट करियर को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा भी अभी संन्यास (Rohit Sharma Retirement) लेने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा होगा। 

Tags:    

Similar News