Rohit Sharma को अगले टेस्ट सीरीज खेलने के लिए क्या मौका देगा BCCI?

Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में उथल पुथल मच गई है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-08 08:00 IST

Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में उथल पुथल मच गई है। खासकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर चर्चा तेज है। रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर भी चर्चा हो सकती है। 

Rohit Sharma क्या खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

दरअसल भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की उम्मीदें अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारते ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में अगले टेस्ट क्रिकेट को लेकर चर्चा गर्म है। खासकर भारतीय टीम के दो सीनियर खिलाड़ियों – विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर BCCI जल्द ही फैसला लेने वाली है। बता दें कि BGT 2024-25 के पांचवे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम से बाहर रहे थें। हालांकि, रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का कारण बताते हुए कहा था कि, रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। लेकिन, बीसीसीआई सर्कल में कुछ और ही फैसला लेने की तैयारी में है। 


सिडनी टेस्ट मैच से पहले ही रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था। इस फैसले के बाद से ही रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई थीं। वहीं जल्द ही बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, टीम मैनेजमेंट और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि, “रोहित शर्मा WTC फाइनल के लिए एक मौका तलाश रहे थे लेकिन अब ये रोहित शर्मा पर है कि रोहित टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना चाहते हैं या नहीं। लेकिन, अंतिम फैसला अजीत अगरकर और उनकी चयन समिति ही करेगी।” अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि BCCI रोहित शर्मा और विराट कोहली को आगे मौका देता है या नहीं। 

Tags:    

Similar News