Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: गाबा टेस्ट हुआ ड्रा

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम पर भारी रही।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-18 11:00 IST

Ind vs Aus (Credit: Social Media)

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम पर भारी रही। गाबा टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ये मैच ड्रॉ की राह पर था। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच हुए 10वें विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप ने फॉलोऑन टाला। 

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: गाबा टेस्ट हुआ ड्रा

बारिश के कारण गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया। अब इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 8 रन ही बनाए थे लेकिन बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। 

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन, 60/6

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/6 है। आकाशदीप , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिला है। 

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका  

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/1। भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए।

Ind vs Aus 3rd Test Day 5 Live: गाबा टेस्ट होगा ड्रॉ

तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने पारी की शुरुआत शानदार लेकिन खेल खत्म होने तक भारत ने अपने 9 विकेट खो दिए। हालांकि 10 वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच हुए 39 रनों की पारी ने भारत को बड़ी राहत दी और फॉलोऑन टाला। दरअसल जब भारत ने अपना 252 रन पर 9वां विकेट खोया था तब टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी। इस दौरान बुमराह और आकाशदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की मुश्किल आसान की। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन से पीछे है। चौथे दिन के मैच खत्म होने तक आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन पर नाबाद हैं। 

चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी कर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से KL Rahul और Ravindra Jadeja ने जबरदस्त पारी खेली। जिसके बदौलत भी भारत मुकाबले में थोड़ा बहुत वापसी कर पाया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन कमाल का रहा। इन दिनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़ अपनी टीम को बेहतरीन पोजिशन में पहुंचाया। वहीं अब दोनों ही टीमों की नजर तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन पर है। 

Tags:    

Similar News