IND vs AUS: KL Rahul ने Virat Kohli के लिए किया खास काम, फैंस ने की तारीफ

IND vs Aus KL Rahul Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका तीसरा टेस्ट गाबा में दोनों टीमों के बीच हो रहा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-16 11:56 IST

IND vs AUS (Credit: Social Media)

IND vs Aus KL Rahul Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका तीसरा टेस्ट गाबा में दोनों टीमों के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। इस टेस्ट मैच में बारिश बार-बार खलल डाल रही है। इस दौरान केएल राहुल ने विराट कोहली के लिए खास काम किया। जिसके बाद फैंस ने राहुल की तारीफ की।


KL Rahul ने Virat Kohli के लिए किया खास काम

दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन लंच ब्रेक के समय राहुल ने अपना खाना विराट कोहली के साथ साझा किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है। राहुल और कोहली के बीच की इस बॉन्ड को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस राहुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैंस ने फोटो शेयर कर लिखा, 'स्कूल की यादें।' वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, 'ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम में रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की वापसी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को खेलने का मौका मिला है।

गाबा टेस्ट के पहले दिन ही बारिश के कारण बार-बार खेल बाधित हुआ। पहले 5.3 ओवर के बाद और फिर 13.2 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। वहीं तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 435 रन बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 50 रन के अंदर ही भारत के 4 बेहतरीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए, जिनमें KL Rahul और Virat Kohli का नाम भी शामिल है।  

Tags:    

Similar News