IND vs AUS 4th Test: क्या Travis Head खेलेंगे चौथा टेस्ट, सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका चौथा टेस्ट जल्द ही खेला जाएगा।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-19 08:13 IST

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका चौथा टेस्ट मैच जल्द ही खेला जाएगा। इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच में नतीजा नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ रहा। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रेविस हेड के चौथे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय जो बनी हुई थी अब वो खत्म हो गई है।

चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे Travis Head 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। ट्रेविस हेड की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया तीनों टेस्ट मैच में अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ट्रेविस हेड को चोट लगी थी। जिसके बाद ट्रेविस हेड के चौथे टेस्ट मैच के खेलने को लेकर संशय बना हुआ था जो अब क्लियर हो चुका है। ट्रेविस हेड ने खुद अपडेट करते हुए बताया कि, उनकी चोट गंभीर नहीं है। इसलिए वे चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे।


ट्रेविस हेड ने कहा कि, 'विकेट चुनौतीपूर्ण जरूर था। मुझे काफी मेहनत भी करनी पड़ी। स्टीव स्मिथ के साथ साझेदारी काफी अच्छी रही। मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस किया। स्टीव स्मिथ भी फॉर्म में लौट आए थे जिससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेंगे। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि, चिंता की कोई बात नहीं है। अगले मैच में अभी काफी समय भी है। फिजियो और बाकी टीम ट्रेविस हेड के साथ है। उम्मीद है कि ट्रेविस जल्द ही ठीक होकर अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।

ट्रेविस हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते नजर आए। ट्रेविस हेड ने अभी तक 3 टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन बना लिए हैं। दरअसल ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ने में परेशानी हो रही थी। ट्रेविस हेड भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं आए थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे। 

Tags:    

Similar News