IND vs AUS Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव, ट्रेविस हेड फिर बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए मुसीबत
IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है।
IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच कल शुरू होने वाला है। मेलबर्न में खेले जाने वाले इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। टीम में नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को जगह दी गई है। सैम कोंस्टास का यह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होगा। इसके अलावा चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह दी गई है। सीरीज में अभी तक भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हुए ट्रेविस हेड को फिट घोषित कर दिया गया है और वे एक बार फिर मेलबर्न में भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
गाबा टेस्ट में चोटिल होने वाले ट्रेविस हेड के अभी तक टीम से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही थी। दूसरी ओर अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के मेलबर्न टेस्ट में उतर सकती है। दोनों टीमों के बीच अभी तक सीरीज एक-एक की बराबरी पर है जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ था।
सैम कोंस्टास पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। कमिंस ने बताया कि 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास मेलबर्न में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। उन्हें मैकस्वीनी की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप गई है। कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे। कमिंस ने 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
कोंस्टास ने हाल के दिनों में कई शानदार पारियां खेल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम में अपनी जगह बनाई है। माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान भी वे धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। टीम में दूसरा बदलाव भी किया गया है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में जगह शामिल किया गया है।
ट्रेविस हेड फिर बन सकते हैं मुसीबत
वैसे सबकी निगाहें ट्रेविस हेड पर लगी हुई थीं जो की गाबा टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके मेलबर्न में न खेलने की आशंका जताई जा रही थी मगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से घोषित की गई टीम में ट्रेविस हेड का नाम शामिल है। अभी तक खेली गई टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को मजबूत बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा है और ऐसे में हेड मेलबर्न टेस्ट मैच में भी वे भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।
हेड ने मंगलवार को नेट पर अभ्यास करने के बजाय सहायक कोच ब्रैड हाज के थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम टीम बैठक से पहले अपनी बल्लेबाजी इकाई को लेकर स्पष्टता चाहते थे। हम अमूमन इस तरह की जानकारी नहीं देते हैं, लेकिन हम चाहते थे कि हर कोई यह जान ले कि वह टीम में शामिल है।
भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं
दूसरी ओर अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है मगर माना जा रहा है कि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मेलबर्न टेस्ट मैच में उतर सकती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की काफी कम संभावना है। इस टेस्ट मैच के दौरान भी कप्तान रोहित शर्मा के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की संभावना है जबकि केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
भारत में पिछले तीन मैचों के दौरान अलग-अलग स्पिन गेंदबाजों को आजमाया है। पहले टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर, दूसरे में रविचंद्रन अश्विन और तीसरे में रविंद्र जडेजा को खिलाया गया था। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ही प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में शानदार 77 रन बनाए थे और मैच को ड्रॉ कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।