IND vs AUS: Nathan Lyon ने पूछा सवाल, Rishabh Pant ने बताया IPL में होंगे किस टीम का हिस्सा
IND vs AUS Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज बीते शुक्रवार से हो चुका है।;
IND vs AUS Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज बीते शुक्रवार से हो चुका है। पर्थ में खेले जा रहे दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहले दिन नाथन लायन ने ऋषभ पंत से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब का इंतजार पूरा भारत कर रहा है। नाथन ने बीच मैच में पंत से पूछा कि, "किस टीम में शामिल होगे?" इस पर पंत ने जवाब दिया "पता नहीं।" हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि स्टार स्पिनर ने पंत से ये सवाल उनका ध्यान भटकाने के लिए पूछा था।
IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा होंगे Rishabh Pant
दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में देखने को मिला कि, नाथन लायन और ऋषभ पंत को मेगा नीलामी की चर्चा की। दोनों खिलाड़ियों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाथन लायन ने ऋषभ पंत से पूछा "किस टीम में शामिल होगे?" इस पर ऋषभ पंत ने जवाब देते हुए कहा कि "पता नहीं।" ऐसा माना जा रहा है कि, नाथन ने पंत से ये सवाल उनका ध्यान भटकाने के लिए कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, पंत ने पहली पारी में 37 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ऋषभ पंत को कौन सी टीम कितनी रकम में खरीदेगी। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आईपीएल 2025 के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (चार करोड़) का नाम शामिल हैं। वहीं ऋषभ पंत को लेकर आएं दिन खबरें आते रहते हैं।