IND vs ENG 2nd Inning: दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ओली के बदौलत बनाया 420 का स्कोर, भारत को जीत के लिए 230 रनों की जरूरत
IND vs ENG 2nd Inning: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी भी पुरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले इनिंग में 246 रन और दूसरे इनिंग में 420 रन बनाए।
IND vs ENG 2nd Inning: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। जो 25 जनवरी से शुरू हुआ है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के साथ शुरुआत की। लेकिन फिर भी पहली पारी में भारत ने अपना दबदबा बनाया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में केवल 246 रन ही बना पाई थी। वही भारत ने 436 रनों की बड़ी पारी खेली और अपना लीड बनाए रखा। लेकिन फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पॉप के 196 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने 420 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिससे 230 रनों की लीड अंग्रेजी टीम ने हासिल किया।
इंग्लैंड टीम के लिए ओली पॉप ने संभाला कमान
इंग्लैंड मेजबान टीम के सामने बल्लेबाजी का चयन किया लेकिन पहली पारी में टीम 200 रन पर ही सिमट गई। फिर दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने धुएंदार पारी खेलकर भारत से लीड छीन ली। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जाक क्रॉली और बेन डुकेट ने बीजा विकेट गवाएं 45 रन की साझेदारी की। जिसके बाद 10 वें ओवर में क्रॉली रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर 31 रन पर आउट हो गए। फिर ओली पॉप आए, और गिरती हुई पारी को संभाला। जो अंत तक बने रहे। ओली पॉप ने एक छोर को संभाले रखा। जिससे 196 रनों की पारी खेली अपने दोहरे शतक से केवल 4 रन दूर रह गए।
सिर्फ़ तीन खिलाड़ी ने ही दिया ऑली का साथ
10 वें ओवर में जाक क्रॉली का विकेट लेने के बाद भारत को दूसरे छोर से लगातार विकेट मिलता रहा। जिससे भारत ने इंग्लैंड के बेन डकेट को छोड़कर दूसरे किसी भी खिलाड़ी को 40 रन के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंचने दिया। बेन डकेट ने 47 रन की पारी खेली, फिर बुमराह की गेंद पर चलते बने। फिर जो रूट सिर्फ 2 रन, जॉनी बेयरस्टो 10 रन, और कप्तान बेन स्टोक्स 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इनके विकेट बुमराह, रविंद्र जडेजा और अश्विन कर नाम रहा। इसके बाद बेन फोक्स, रेहान अहमद, और टॉम हार्टली ने कुछ देर पारी को संभाले रखा। जिससे 34, 28, और 34 रन की पारी खेली। मार्क वुड और जैक लीच ज़ीरो पर रहे। जैक लीच अंत में ओली पॉप के साथ खेलते दिखे। जिससे वे नॉट आउट रहे।
इंग्लैंड ने रखी 230 रनों की लीड
अपने बल्लेबाजी क्रम के बेकार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने 420 रन का बड़ा स्कोर दूसरे पारी में भारत के समक्ष रखा। जिससे भारत से लीड लेकर खुद 230 रनों का लीड रखा। भारत दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज पर है। जिसके ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की। 42 रन की साझेदारी के बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए है। यशस्वी का विकेट ओली पॉप के कैच से टॉम हार्टली की गेंद पर मिला। दूसरा विकेट भी भारत ने उसी 12 वें ओवर में गवां दिया। शुभमन गिल जीरो पर डक आउट रहे है। जिसके बाद केएल राहुल क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने आए है।