Ind vs Eng 2nd ODI: Rohit Sharma की Hit पारी, 1,2 नहीं बल्कि 4 रिकॉर्ड किया अपने नाम
Ind vs Eng 2nd ODI Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों तीन मैचों की ODI Series खेली जा रही है।;
Rohit Sharma (Credit: Social Media)
Ind vs Eng 2nd ODI Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों तीन मैचों की ODI Series खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया है। दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला। लंबे समय बाद कप्तान शर्मा को धाकड़ पारी खेलते हुए देखा गया। जिसकी बदलौत भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। रोहित शर्मा ने इस मैच में 26वें ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 32वां शतक लगाया।
रोहित शर्मा ने अपने नाम किए 4 रिकॉर्ड (Rohit Sharma 4 New Records):
कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस पारी में रोहित शर्मा ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 100 गेंदों पर 136 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ रोहित शर्मा ने 70 रन की पार्टनरशिप की। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला। बता दें कि, रोहित शर्मा अब तक वनडे में 333 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा से आगे पाकिस्तान के पूर्व बैटर शाहिद आफरीदी हैं, जिनके नाम वनडे में 351 छक्के हैं। उम्मीद है रोहित शर्मा जल्द ही इस साल ही शाहिद आफरीदी की इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।
रोहित शर्मा ने 76 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ते ही राहुल द्रविड़ के 48 शतकों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड को तोड़ है। रोहित शर्मा भारत की ओर से 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का 35 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि, रोहित शर्मा ने 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 36 शतक अपने नाम कर लिए हैं।
रोहित शर्मा इस पारी के साथ अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर भी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर ने 346 मैचों में 15335 रन ओपनर के तौर पर बनाए थे और रोहित शर्मा के 343 मैचों में सलामी बल्लेबाज के रुप में 15404 रन बनाए हैं। इस मामलें वीरेंद्र सहवाग पहले पायदान पर अभी भी बने हुए हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 15758 रन हैं।