IND Vs ENG 2nd Test Match: भारतीय गेंदबाज के तूफान में उड़े इंग्लैंड के परखच्चे, 253 के स्कोर पर सिमटी इंग्लिश टीम
IND Vs ENG 2nd Test Match: कुल मिलाकर आज का दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा। पहली पारी के समाप्ति में भारत के पास 143 रन की लीड रहीं। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत भी कर दीं।
IND Vs ENG 2nd Test Match: भारत द्वारा 396 स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन 56 ओवर में 253 का स्कोर ही टीम ने बनाई। जिसके बाद इंग्लिश टीम बुरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिसमें जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम रही। बुमराह के आतंक में इंग्लैंड टीम के 6 बल्लेबाज़ ड्रेसिंग रूम चलते बने। वहीं, कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट झटककर अपना वर्चस्व बनाए रखा। कुल मिलाकर आज का दिन भारत के लिए बेहतरीन रहा। पहली पारी के समाप्ति में भारत के पास 143 रन की लीड रही। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत भी कर दी।
तीन गेंदबाजों ने पूरी टीम को किया ध्वस्त
दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा। भारत द्वारा 396 रन पहली इनिंग में खेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पारी को शुरूआत की। इंग्लैंड अपनी पारी में संघर्ष करते दिखीं। जहां भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने विरोधी टीम को परेशान करके रखा था। जिन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए, तो कुलदीप ने भी हैट्रिक ली। बची कूची कसर अक्षर पटेल ने पूरी कर दी। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद 11 वें ओवर में बेन डकेट 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पहला विकेट भारत के लिए कुलदीप यादव ने लिया। इसके बाद भारत ने किसी भी खिलाड़ी को टिककर 50 रन की साझेदारी करने का मौका नहीं दिया। 23 वें ओवर में जैक क्रॉली 76 रन की पारी खेलकर चलते बने। क्रॉली अपने टीम से इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्हीने अर्धशतक का आंकड़ा पार किया। क्रॉली का यह विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा। इंग्लैंड टीम दो विकेट के नुकसान पर 114 स्कोर पर पहुंच चुकी थी।
बुमराह के नाम 6 विकेट
दो विकेट की सफलता भारत को मिलने के बाद टीम के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खाता खोला, जिसपर लगातार 4 विकेट लेने के बाद ब्रेक लगा। सबसे पहले बुमराह ने जो रूट को सिर्फ 5 रन की पारी पर आउट कर दिया, फिर पहले मैच के हीरो रहे ओली पॉप को 23 के स्कोर पर ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया। इस दो गेंदबाजों का बाहर का रास्ता दिखाने के बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। जो 39 गेंद पर 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उसके बाद बुमराह ने विकेट में वापसी कप्तान के विकेट से की। बेन स्टोक्स को अर्धशतक बनाने से पहले 47 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद भी बुमराह की कार्यवाही नहीं रुकी, उन्होंने टॉम हार्टले के रूप में अपना पंजा खोलकर पांचवां विकेट लिया, जो भारत के लिए नौवीं सफलता थी। टॉम हार्टले 24 गेंदों में 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इंग्लैंड टीम तब भी भारत से 144 रन पीछे थी। जिसके बाद आखिरी विकेट भी बुमराह के नाम ही रहा। एंडरसन को 19 गेंदों पर 6 रन की पारी खेलकर एलबीडब्ल्यू से डिसमिस कर दिया। यह भारत के लिए दसवीं और बुमराह के लिए छठवां विकेट रहा।
कुलदीप यादव विकेट का खाता खोल, लिया हैट्रिक
बेन स्टोक्स का विकेट भारत के लिए आठवीं सफलता थी। इसके पहले कुलदीप यादव ने बेन फोक्स को 6 और रेहान अहमद को भी 6 के स्कोर पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने विकेट की हैट्रिक पूरी की। दूसरे मैच में विकेट का खाता कुलदीप यादव ने बेन डकेट का विकेट लेकर खोला था।
जिसके बाद जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर क्रीज पर बने हुए थे। फिर आखिरी विकेट भी बुमराह ने झटककर इंग्लैंड को 56 ओवर में 253 के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। जिससे 143 स्कोर का लीड भारत ने अपने पास रखा।