IND vs ENG: विराट कोहली के राजकोट और रांची टेस्ट से बाहर होने पर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बताया भारत के लिए झटका, विराट के फैसले का किया समर्थन
IND vs ENG: विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सके थे। कोहली का बाहर होना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने माना भारत का बड़ा नुकसान
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत की घरेलू सरजमीं पर खेले जा रही इस अहम टेस्ट सीरीज में फैंस को अब तक टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली के दर्शन नहीं हो सके हैं। विराट कोहली इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच के स्क्वॉड से निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि किंग कोहली पहले 2 टेस्ट मैच के बाद टीम में लौट आएंगे, लेकिन अब खबरें मिल रही है कि ये दिग्गज बल्लेबाज अगले दो टेस्ट से भी टीम से दूर रहेगा।
विराट कोहली अगले दो टेस्ट मैचों से भी रहेंगे दूर
विराट कोहली क्यों बाहर हैं, कब तक बाहर रहेंगे, इसके बारे में अब तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली राजकोट और रांची में होने वाले क्रमशः तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे नासिर हुसैन ने बड़ा झटका करार दिया है। नासिर हुसैन का मानना है कि कोहली का बाहर होना टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने विराट कोहली के पर्सनल लाइफ का भी समर्थन करते हुए इस फैसले को सही करार दिया है।
नासिर हुसैन ने माना विराट का ना होना भारत के लिए बड़ा झटका
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि, “यह भारतीय टीम के साथ-साथ सीरीज के लिए और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा। यह एक खास सीरीज होने वाली है। पहले दो मैच काफी आकर्षक रहे हैं। इस सीरीज और इस खेल को खेलने वाले विराट कोहली सबसे महान बल्लेबाजों में से एक है। ऐसे में किसी भी टीम को इस कद के खिलाड़ी की कमी खलेगी।“
इंग्लिश कप्तान ने बताया केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती
इसके बाद इस इंग्लिश पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, “विराट कोहली का आगामी टेस्ट मैचों से बाहर होना एक झटका है लेकिन हमने अब तक देखा है कि भारत के पास अच्छे युवा बल्लेबाज हैं। केएल राहुल हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीने में भारत के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मेरे अनुसार केएल राहुल की टीम के प्लेइंग 11 में वापसी होगी और वह बल्लेबाजी को और मजबूत करेंगे।“