ENG vs IND 1st T20: इंग्लैंड का गुरूर तोड़ने के लिए तैयार है टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी
ENG vs IND 1st T20: गुरूवार यानी आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला (ENG vs IND 1st T20) साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी-20 (ENG vs IND 1st T20) में क्रिकेट पंडित इंग्लैंड का पलड़ा भारी मान रहे है।
ENG vs IND 1st T20: एजबेस्टन टेस्ट में भारत को हराकर घमंड में चूर इंग्लैंड के लिए टी-20 सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। गुरूवार यानी आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला (ENG vs IND 1st T20) साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी-20 (ENG vs IND 1st T20) में क्रिकेट पंडित इंग्लैंड का पलड़ा भारी मान रहे है। लेकिन क्रिकेट के आंकड़े और कई भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड के लिए में जीत बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है। चलिए हम आपको बताते उन दो भारतीय बल्लेबाजों के बारें जो इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा सकते है।
हार्दिक पंड्या:
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अपने बल्ले और गेंद से जमकर धमाल मचाते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। आईपीएल के बाद पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी का मौका मिला था। इस सीरीज के दोनों मैचों में हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में इस बार उनका बल्ला जमकर बरसा था। हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के 15 मैचों में कुल 487 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड (ENG vs IND 1st T20) के खिलाफ पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या का टीम में होना काफी फायदेमंद साबित होगा।
दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक पिछले कई सालों से टीम इंडिया से जुड़े हुए है। लेकिन टीम इंडिया के लिए उनको खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। पहले तो टीम इंडिया के पास कप्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी थे। धोनी के बाद ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज में टीम को चुन लिया गया। लेकिन इस बार आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ पारियों को देखते हुए उनकी टीम वापसी हुई है। हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक ने तेज तर्रार 55 रनों की पारी खेलकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 (ENG vs IND 1st T20) में भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीद है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान), जैसन रॉय, डेविड मलान, लिअम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विल्ली, रीस टोप्ले, तयमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन।