Mohammed Siraj-Travis Head मामले पर Pat Cummins का चौंकाने वाला बयान
Mohammed Siraj-Travis Head Pat Cummins:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है।जिसका पहला टेस्ट मैच भारत और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।;
Mohammed Siraj-Travis Head Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका पहला टेस्ट मैच भारत और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस बीच मोहम्मद सिराज और ट्रेविस ने के बीच विवाद देखने को मिला। जिसपर Pat Cummins का बयान सामने आया है।
Pat Cummins का चौंकाने वाला बयान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच एडिलेड टेस्ट की बात करें तो इस मैच में मोहम्मद सिराज बीच मैदान में ट्रेविस हेड से जा भिड़े थे। जिसके बाद ट्रेविस हेड ने सफाई दी थी लेकिन हेड ने जो भी कहा उसे सिराज ने झूठ बता दिया था। अब इस विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी कूद पड़े हैं। पैट कमिंस का कहना है कि, भारतीय टीम से कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें फर्क पड़ता है तो सिर्फ अपनी टीम से। पैट कमिंस ने इस मामले में ट्रेविस हेड का पक्ष लिया है।
पैट कमिंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि, "मैं सच कहूं तो टीम इंडिया जो चाहे वह कर सकता है क्योंकि मुझे चिंता अपनी टीम की है। मेरा मानना है कि हमारे प्लेयर्स का व्यवहार एडिलेड टेस्ट के दौरान बहुत बढ़िया रहा है। ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान हैं और बहुत अनुभवी भी हैं। ट्रेविस हेड अपना पक्ष खुद रखने में सक्षम हैं।
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 140 रन की पारी खेली। ऐसे में जब मोहम्मद सिराज ने हेड को क्लीन बोल्ड किया तो आक्रामक तेवर दिखाया।
वहीं दूसरे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि वो 'वेल बोल्ड' कह रहे थे, लेकिन सिराज ने उनकी बात का गलत मतलब निकाल लिया और बात बिगड़ गई। वहीं भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को झूठा बताया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला जल्द खेला जाएगा।