Amravati Stadium: नरेंद्र मोदी स्टेडियम नहीं अब ये होगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Amravati Stadium आंध्र प्रदेश का अमरावती स्टेडियम होगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.32 लाख होगी।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-27 18:39 IST

Amravati Stadium (Credit: Social Media)

World’s Biggest Cricket Stadium Amravati: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। लेकिन अब ये स्टेडियम भी छोटा पड़ने वाला है क्योंकि अमरावती में क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम में बनाया जाएगा। जिसके लिए ICC ने भी मंजूरी दे दी है।

बता दें कि, आंध्र प्रदेश के अमरावती में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम बनाया जाएगा। इस स्‍टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 1.32 लाख होगी। इसके निर्माण के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आईसीसी से मंजूरी भी ले ली है।


अमरावती में होगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Amravati World’s Biggest Cricket Stadium):

बता दें कि, अब तक अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता करीब सवा लाख है। लेकिन अब इससे भी बड़ा स्‍टेडियम भारत में ही बनने जा रहा है।

ये स्‍टेडियम कहीं और नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के अमरावती में बनेगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.32 लाख होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमरावती में सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने को लेकर भी अपनी मंजूरी दे दी है। 

बता दें कि आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने लगभग 800 करोड़ रुपए के बजट से बनने वाले इस स्टेडियम की अपनी योजना का खुलासा जनवरी माह में ही कर दिया था। अब आईसीसी ने अमरावती में स्टेडियम को हरी झंडी दे दी है। 

दरअसल, ये क्रिकेट स्टेडियम 200 एकड़ के खेल शहर का केंद्र बिंदु होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि, ये वेन्‍यू 2029 तक के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए समय पर तैयार हो जाएगा। आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से 60 एकड़ ज़मीन का अनुरोध भी किया है। 

बता दें कि, अमरावती में सैकड़ों होटल्‍स हैं और सबसे जरूरी बात यहां एयरपोर्ट भी बनकर अब तैयार हो चुका है, जो जल्‍द ही यात्रियों के लिए शुरू होगा। इस कारण से हो एसीए ने अमरावती में सबसे बड़ा स्‍टेडियम बनाने का अहम कदम उठाया है। 

Tags:    

Similar News