IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार दूसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत ने इस साल लगातार दूसरी वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जबाव में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन:बता दें इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक और सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उनके अलावा मिशेल सैंटनर ने 27 और ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। अब टीम इंडिया की नजर आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा करने की होगी। दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।