IND vs NZ Final: फाइनल में रहा है न्यूजीलैंड का दबदबा, जानें Head To Head Records
IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।;
IND vs NZ (Credit: Social Media)
जानें कैसा है IND vs NZ Final का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (IND vs NZ Final Head To Head Records):
दरअसल भारत को साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है। दुबई की पिच पर अभी तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खासकर भारतीय स्पिनर्स ने काफी प्रभावित किया है। भारतीय टीम ने अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले दुबई में ही रह कर खेले हैं और अपने सभी मुकाबले जीते हैं।
वहीं न्यूजीलैंड 5 मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से जीत कर फाइनल मैच के लिए 6 मार्च को दुबई पहुंची थी। दोनों ही टीम के बीच 9 मार्च के फाइनल मुकाबले के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार है।
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में दुबई की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी है। लेकिन स्पिनर्स के लिए ये पिच जन्नत साबित हुई है। हालांकि कभी कभी पिच में काफी बदलाव भी नजर आया है। इस पिच पर स्पिनर्स हावी रहेंगे और तेज गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ टीम इंडिया ने ही 265 रनों का सफल चेज किया है।
भारत का दुबई में प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने 10 में से 9 मैच जीते हैं और 1 टाई हुआ है। न्यूजीलैंड ने यहां 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में हार और 1 बेनतीजा रहा है। साल 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। अब रोहित शर्मा एंड टीम उस हार का बदलना लेना चाहेगी। ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि कई दफा फाइनल में भारत पर न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है।