Rohit Sharma: भारतीय टीम में फूट? Gautam Gambhir से भिड़े रोहित शर्मा
Rohit Sharma Gautam Gambhir Rift: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु और दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया।;
Rohit Sharma Gautam Gambhir Rift: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु और दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया। इन दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को मिली हार के बाद से ऐसी खबरें बाहर आ रही हैं कि भारतीय कप्तान Rohit Sharma और भारतीय टीम के हेड कोच Gautam Gambhir के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।
Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच मनमुटाव
दरअसल लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच तनातनी बढ़ गई है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर जो फैसले ले रहे हैं या लेना चाहते हैं, उनसे कप्तान रोहित शर्मा जरा भी खुश नहीं हैं। ये मामला यहीं नहीं थमा क्योंकि रोहित और गंभीर के बीच तीखी बहस की खबर भी हुई है। सूत्र ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच अनबन और जबरदस्त बहस भी हुई थी। ऐसे में अब टीम के अंदर गुटबाजी होने लगी है। कई सीनियर खिलाड़ी भी कप्तान रोहित के साथ हैं।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम के अंदर रोहित शर्मा की नहीं चल रही है। ऐसे में रोहित अपने हिसाब से टीम चलाना चाहते हैं। सूत्र अनुसार, गौतम गंभीर ने ये साफ कह दिया है कि, वो जो फैसले लेंगे, उन्हें पूरी टीम को मानना ही होगा। बता दें कि, भारत हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में भी 0-2 से पीछे चल रहा है। ऐसे में टीम के प्रदर्शन को लेकर भी कोच और कप्तान आमने-सामने आ गए हैं।दरअसल भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से कोच गौतम गंभीर खुश नहीं हैं। ऐसे में भारतीय टीम और कीवी टीम के बीच आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।