IND vs NZ: Gautam Gambhir-Rohit Sharma के इस प्लान पर भड़के Sanjay Manjrekar

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज को कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड क्लिप स्विप करने में कामयाब रही।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-04 12:01 IST

Ind vs Nz, Test Match, India vs New Zealand, Sanjay Manjrekar, Rohit Sharma, Gautam Gambhir, Sports, Cricket 

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज को कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वहीं न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर क्लिप स्विप करने में कामयाब रही। इस टेस्ट सीरीज में कीवी टीम के खिलाड़ी एजाज पटेल छाए रहें। वहीं इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर भड़कते हुए नजर आएं। 

Gautam Gambhir-Rohit Sharma पर भड़के Sanjay Manjrekar 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम खुद पर काबू रखने की कोशिश करने में लगी रही। वहीं संजय मांजरेकर भारतीय टीम के एक फैसले पर नाराज होते नजर आए। दरअसल तीसरे मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी बदलाव देखने को मिले। दूसरे दिन के खेल के दौरान सरफराज खान की जगह रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। टीम ने राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए इस कदम को उठाया, लेकिन मांजरेकर को ये रणनीति बिल्कुल भी समझ नहीं आई। 

संजय मांजरेकर ने सरफराज खान के बैटिंग ऑर्डर को लेकर नाराजगी जताई। संजय मांजरेकर ने कहा कि, सरफराज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। सरफराज ने पहले टेस्ट में 150 रन बनाए। सरफराज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ एक कुशल बल्लेबाज भी माने जाते हैं, इसलिए उन्हें निचले क्रम में भेजना मुझे एक अजीब और अनावश्यक फैसला लगा है। 


संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज, जिसने पहले 3 टेस्ट में 3 फिफ्टी बना दी हैं और बेंगलुरु टेस्ट में भी 150 रन बनाए थे, फिर भी उसे सिर्फ राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन के लिए निचले क्रम पर भेजा गया। ये फैसला मुझे समझ से बाहर है। सरफराज को नंबर 8 पर भेजना भारत की खराब प्लानिंग है।" बता दें कि, बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव के बाद सरफराज खान पहली पारी में बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। न्यूजीलैंड के बेहतरीन गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद पर गलत शॉट खेलने के कारण सरफराज आउट होकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 

Tags:    

Similar News