IND VS PAK ICC Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को धोया, कोहली ने जड़ा शानदार शतक, पाक चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

IND VS PAK ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-23 21:54 IST

IND VS PAK ICC Champions Trophy (Photo: Social Media)

IND VS PAK ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 242 रन का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतक बनाकर बाकी टीमों के लिए चेतावनी दे दी। वहीं, टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान अपने घर में ही पहले राउंड से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है।

कोहली ने श्रेयस के साथ की बेहतरीन साझेदारी

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में ही लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। रोहित ने 15 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। लेग स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे।

गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई। इस दौरान कोहली ने चार चौकों की मदद से 62 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 67 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस को खुशिदल शाह ने इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया। श्रेयस के बाद हार्दिक पंड्या (8) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विराट और अक्षर पटेल ने मिलकर भारत को जीत दिलाई।

Tags:    

Similar News