IND Vs PAK: विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को किया नेस्तनाबूद, भारत की रोमांचक जीत

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-10-23 13:04 IST
Live Updates - Page 2
2022-10-23 08:59 GMT

IND Vs PAK T20 Live: मसूद-इफ्तिखार ने संभाली पाकिस्तान की पारी, 10 ओवर के बाद स्कोर 60/2

पाकिस्तान टीम की ख़राब शरूआत के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 10 ओवर में 60 रनों तक पहुंचा दिया। शान मसूद इस समय 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि इफ्तिकार ने 21 रन बनाए हैं। दोनों के बीच अब तक 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

2022-10-23 08:36 GMT

IND Vs PAK T20 Live: भारतीय गेंदबाज़ों ने की पाकिस्तान की खस्ता हालत, 6 ओवर के बाद स्कोर 32/2

अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती ओवर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की है। अर्शदीप सिंह ने भारत को बाबर आज़म के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को भी अर्शदीप सिंह ने चार रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने पॉवरप्ले के खेल में दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ 32 रन बनाए हैं। 

2022-10-23 08:25 GMT

IND Vs PAK T20 Live: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, मोहम्मद रिज़वान चार रन बनाकर आउट

अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती ओवर में जबरदस्त गेंदबाज़ी की है। अर्शदीप सिंह ने भारत को बाबर आज़म के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को भी अर्शदीप सिंह ने चार रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया।  

2022-10-23 08:12 GMT

IND Vs PAK T20 Live: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कप्तान बाबर आज़म पहली गेंद पर आउट

टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म को शून्य रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा है। पाकिस्तान टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले ओवर में मोहम्मद रिज़वान भी आउट होते-होते कई बार बचे थे। अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेजा।     

2022-10-23 07:44 GMT

IND Vs PAK T20 Live: पंत और चहल को नहीं मिली टीम में जगह, अश्विन को किया टीम में शामिल

इस मैच में टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को टीम में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन और दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों का अनुभव टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। टीम इंडिया के दूसरे स्पिनर की भूमिका ऑलराउंडर अक्षर पटेल निभाएंगे। वो बल्ले के साथ भी बड़ा कमाल दिखाते हैं।  

Tags:    

Similar News