IND vs SA: विराट कोहली का 'हीलियम बैलून' चैलेंज, सबसे ज्यादा सर्च किए गए सवालों के दिए जवाब, देखें ये मजेदार वीडियो
IND vs SA: विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे 'हीलियम बैलून चैलेंज' को आजमाते हुए नजर आ रहे है।;
IND vs SA: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार (22 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे 'हीलियम बैलून चैलेंज' (helium balloon challenge) को आजमाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान वे कुछ सवालों के जवाब देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (virat kohli twitter) पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। इस वीडियो को ट्वीट (virat kohli tweet) करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, "हल्के नोट पर हीलियम बैलून वॉयस (Helium Balloon Voice)।
वीडियो में कोहली ने कुछ सवालों के जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सवालों में एक सवाल ये भी है कि "क्या वे एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, काला पानी पीते हैं..."। तो आइए जानते है कोहली ने इन सवालों का क्या जवाब दिया है...
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा सर्च किए गए सवालों के दिए जवाब (most searched questions about Virat Kohli)
1.सवाल- क्या विराट कोहली के पास प्राइवेट जेट है?
विराट कोहली का जवाब- "नहीं, मेरे पास एक प्राइवेट जेट नहीं है। यह सिर्फ एक अफवाह है।"
2. सवाल- क्या विराट कोहली काला पानी पीते हैं?
विराट कोहली का जवाब- "मैं डेली काला पानी नहीं पीता, हालांकि मैंने इसे एक-दो बार आजमाया है। हम घर पर क्षारीय पानी पीते हैं, हां।"
3. सवाल- क्या विराट कोहली पढ़ाई में अच्छे थे?
विराट कोहली का जवाब- "मैं डिटेंस था मैं कहूंगा। लेकिन मैं टॉपर नहीं था।"
4. सवाल- क्या मनी हीस्ट में थे विराट कोहली?
विराट कोहली का जवाब- "नहीं, मैं मनी हीस्ट में नहीं था। मैं उस प्रोफेसर की तरह दिखता हूं, लेकिन नहीं, मैं नहीं था।"