IND vs SL ICC World Cup 2023: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा, इस मुश्किल में होते हुए भी खेले टीम के लिए खास पारी

IND vs SL ICC World Cup 2023: शुभमन गिल इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में डेंगू से पीड़ित होने के चलते नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में वापसी की थी।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-03 11:30 IST

Shubhman Gill (Source_Social Media)

IND vs SL ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे प्रबल दावेदार मेजबान टीम इंडिया अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में खेल रही है। फेवरेट के रूप में देखी जा रही भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार धमाकेदार होता जा रहा है, जहां गुरुवार को खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मैच में 302 रनों की ऐतिहासिक जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने जीत के साथ ही सेमीफाइनल का भी टिकट कटवा लिया है।

शुभमन गिल ने शानदार पारी के बाद बताया क्यों उन्हें हो रही थी परेशानी

टीम इंडिया के लिए इस मैच में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभमल गिल डेंगू के चलते शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। वापसी के बाद वो कुछ खास लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 92 गेंद पर 92 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर का मंच तैयार कराया। गिल इस पारी के बाद काफी खुश हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि डेंगू के बाद से वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, और उन्हें खेलने में दिक्कतें हो रही हैं।


डेंगू के कारण 4 किलों घटा वजन, नहीं हैं पूरी तरह से फिट

शुभमन गिल ने बताया कि कैसे उन्हें डेंगू होने के कारण उनके वजन पर भी फर्क पड़ा है और 4 किलो वजन कम होने से वो पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ''मैं उस तरह का इंसान हूं जो नर्वस नहीं होता हूं। मैं शुरुआत अपने हिसाब से ही करता हूं मेरा डेंगू की वजह से 4 किलो वजन घट गया है। मैं पूरी तरह से फिट नहीं हूं।“

टीम की योजना को लेकर रखी बात, बताया- किस रणनीति के तहत खेली पारी

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने आगे अपनी बल्लेबाजी और टीम की बैटिंग में बनायी गई रणनीति को लेकर कहा कि, ''मैंने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। अगर पिछले मैच को छोड़ दे तो सभी मुकाबलों में सही शुरुआत मिली थी। कभी-कभी आप अच्छा शॉट खेलते हैं तो वो भी फील्डर के हाथ में चली जाती है। हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में ज्यादा सोचा। हमारा ध्यान ये रहा था कि अच्छी गेंद को सम्मान दो और खराब गेंदों को हिट करों। ईमानदारी से कहूं तो ये विकेट 400 रन जैसा नहीं था। आज कुछ गेंदें सीम कर रही थीं, मैंने इन्हें हिट किया। हमने अच्छा परफॉर्म कर 350 रन बनाए। श्रेयस अय्यर की पारी काफी अहम रही। वो बहुत अच्छी लय में दिखे।“

मोहम्मद सिराज की जमकर की तारीफ

शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज की जबरदस्त तारीफ की, जिन्होंने श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने कहा कि, “मोहम्मद सिराज इस मैच में गजब के दिख रहे थे, जिन्हें देखकर लग रहा था वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे विकेट की उम्मीद बनी रही। वो बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे हमारा काम आसान हो गया। “

Tags:    

Similar News