IND VS WI 2nd Test Day 2 LIVE: भारत–वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच की दूसरी पारी आज, देखें अपडेट

IND VS WI 2nd Test Day 2 LIVE Cricket Score: दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में खेला जा रहा हैं।;

Update:2023-07-21 14:24 IST
IND VS WI 2nd Test Day 2 LIVE Cricket Score (Pic Credit- Twitter)

IND VS WI 2nd Test Day 2 LIVE Cricket Score: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दो टेस्ट मैच का सीरीज खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में जारी है। जिसमे वेस्ट इंडीज टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी। भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में खेलते हुए 288 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया। इस स्कोर को टीम इंडिया ने 84 ओवर में बनाया। हालांकि अभी भी टीम इंडिया के बल्लेबाज नाबाद रहें।आज मैच का दूसरा दिन है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरे दिन भारत के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा। भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच यह 100 वां मैच खेला जा रहा है।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच को भारत ने तीन दिन की पारी में ही खत्म कर दिया था। वेस्ट इंडीज दोनों ही पारी में क्रमशः इस मैच में भारत को शानदार जीत मिली थी। जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।

ऐसा रहा मैच का पहला दिन

भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से शानदार ओपनिंग देखने को मिली है। विराट कोहली ने 87 रन नाबाद रहकर बनाए है। यशस्वी जायसवाल भी ओपनिंग में अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा ने 80 रन को पारी खेली। जडेजा और कोहली ने 106 रन की साझेदारी दिखाई। गिल इस बार भी 10 रन बनाकर फेल रहे। रहाणे भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। वेस्ट इंडीज़ समय रहते मैच में वापसी करने को बेताब है। लेकिन दूसरे दिन भी मैच में भारत के बल्लेबाज मजबूती से टिककर खेलना चाहेंगे।

यहां देख सकते है लाइव मैच

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। यह फ्री डिश पर भी उपलब्ध है। क्रिकेट फैंस टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देख सकते है। मोबाइल फोन पर आप जिओ सिनेमा और फैनकोड पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते है।

एक नज़र दोनों टीम के प्लेइंग 11 पर

टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कैप्टन), यशस्वी जयसवाल , शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवीन्द्र जड़ेजा, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज।

वेस्ट इंडीज प्लेइंग 11: क्रैग ब्रैथवेट (कैप्टन), टैगेनारिन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंज़ी, जर्मेनी ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल।

Tags:    

Similar News