IND vs WI 2nd Test Match: रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड, जानें कैप्टन का नया खिताब
IND vs WI 2nd Test Match Records: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच का सीरीज खेला जा रहा है। जिसमे हर दिन भारतीय खिलाड़ी नए नए रिकॉर्ड बना रहे है।;
Rohit Sharma Record: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट मैच के दूसरे इनिंग में ओपनर बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया है। रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में 30 बार लगातार दोहरे अंक(Double Digit) में स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस रिकॉर्ड पर पहले श्रीलंका के महान खिलाड़ी का अधिकार था। श्री लंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम यह खास रिकॉर्ड था, जयवर्धने ने 29 दोहरे अंकों( Double Digit) का स्कोर लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
रोहित शर्मा ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा को ज्यादातर लोग सफेद गेंद(ODI , T20) के मैच में सफल मानते है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रोहित शर्मा ने खुद को सभी फॉर्मेट में साबित कर दिया है। रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड के बल पर दिखा दिया है कि वह केवल सीमित ओवर तक ही नहीं है। उनका वर्चस्व टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन है।
पिछले 30 पारियों में डबल डिजिट स्कोर
रोहित शर्मा के पिछले 30 टेस्ट मैच की पारियों पर एक नजर- 12, 161, 26, 66, 25, 49, 34, 30, 36, 12, 83, 21, 19, 59, 11, 127, 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35, 15 , 43, 103, 80, 57.
रोहित शर्मा एक बार फिर जबरदस्त फॉर्म में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दिखे। रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया और नए ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जयसवाल के साथ 97 रन की अच्छी साझेदारी की। शुरुआती मुकाबले में मजबूती लाकर इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को मजबूती से मैदान में खड़ा कर दिया।
भारत ने चौथे दिन दूसरी और फाइनल इनिंग के दौरान टीम इंडिया की दूसरी पारी 2 विकेट 181 रन पर घोषित कर दी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को रविवार को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 365 रन का टारगेट पाने के लिए मशक्कत करते देखा गया।
बारिश बना मैच में बाधा,
दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के कारण दोपहर के समय में केवल तीन ओवर ही खेले जा सके क्योंकि ब्रेक टाइम तक भारत ने अपनी बढ़त 301 रन तक बढ़ा ली थी।
बारिश के कारण लंच का समय भी जल्दी शुरू हुआ। इसके पहले भारत एक विकेट खोकर 98 रन बना चुका था। यशस्वी जयसवाल 30 गेंद में 38 रन पर थे, तीन ओवरों में 20 रन बनाया। बारिश फिर जब रुकी तब मैच वापस से शुरू किया गया। जब टीम इंडिया ने पारी की घोषणा की तो शुबमन गिल 29 रन और ईशान किशन क्रमश: 52 रन बनाकर नाबाद रहे।