IND vs WI 3rd ODI: भारत ने किया 2-1 से सीरीज पर कब्जा, वेस्टइंडीज को मिली हार

आज 22 दिसंबर को ओडिशा के कटक में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच होने वाला है।;

Update:2019-12-22 10:46 IST
IND vs WI 3rd ODI: दुश्मन को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की। कटक में सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने विंडीज को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली।

कटक में वेस्टइंडीज पर इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है। कटक के बाराबती स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए। विंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने 48।4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की धमाकेदार शुरूआत...

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए। 22वें ओवर में जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया।

लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए। कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत (7) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद शेल्डन कॉटरेल ने केदार जाधव (9) को बोल्ड कर दिया।

पोलार्ड-पूरन के तूफान, विंडीज ने बनाए 315 रन..

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट पर 315 रन बनाए और सीरीज जीत के लिए 316 रनों का टारगेट दिया। कैरेबियाई टीम के लिए निकोलस पूरन ने 64 गेंदों में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। पूरन सिर्फ 11 रनों से अपने दूसरे वनडे शतक से चूक गए।

कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शाई होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

बता दें कि वेस्ट इंडीज ने पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे वनडे इंटरनेशन मैच में भारत ने अपनी हार का बदला लिया और वेस्ट इंडीज पर 107 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का आखिरी मैच का भी आगाज हो चुका है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बैटिंग करने का मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: हैरान करने वाला है अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी, इस दिन से होगा लागू

तीसरे ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन- इस मैच आखिरी और निर्णायक मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मैच में चोटिल दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है। जबकि इस आखिरी मैच में युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है।

Live Update...

भारत का स्कोर 48.8 ओवर में 316 रन है। रवींद्र जडेजा ने 39 और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने कटक वनडे में 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

भारत का स्कोर 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन है। रवींद्र जडेजा 31 और शार्दुल ठाकुर 06 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन की जरूरत है।

भारत को 46.1 ओवर में बड़ा झटका लगा। कीमो पॉल ने कप्तान विराट कोहली को बोल्ड किया। विराट कोहली 81 गेंदों में 9 चौकों के साथ 85 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर आए हैं।

भारत का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 286 रन है। भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है।

भारत का स्कोर 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 278 रन है। रवींद्र जडेजा 23 और विराट कोहली 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 250 रन के पार हो गया है। विराट कोहली अकेले ही एक छोर से मोर्चा संभाले हुए हैं।

भारत का स्कोर 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 237 रन है। विराट कोहली 64 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 38.5 ओवर में पांचवां झटका लगा। शेल्डन कॉट्रेल ने केदार जाधव को बोल्ड किया। जाधव 10 गेंदों में 1 चौके के साथ 9 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा आए हैं।

कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है। यह विराट का 55वां वनडे अर्धशतक है।

भारत का स्कोर 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन है। विराट कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 34.6 ओवर में चौथा झटका लगा। कीमो पॉल ने ऋषभ पंत को बोल्ड किया। पंत 6 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज केदार जाधव आए हैं।

वेस्टइंडीज को 32.3 ओवर में तीसरी सफलता मिली। कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने श्रेयस अय्यर का कैच लपका। श्रेयस 7 गेंदों में एक चौके के साथ 7 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं।

भारत का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन है। विराट कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज को 29.5 ओवर में दूसरी सफलता मिली। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर शाई होप ने केएल राहुल का कैच लपका। केएल राहुल 89 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के के साथ 77 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं।

भारत का स्कोर 25 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 141 रन है। विराट कोहली 10 और केएल राहुल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 21.2 ओवर में पहला झटका लगा। जेसन होल्डर की गेंद पर शाई होप ने रोहित शर्मा का कैच लपका। रोहित 63 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के के साथ 63 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं।

भारत का स्कोर 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 113 रन है। रोहित शर्मा 57 और केएल राहुल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7.10 PM: केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह रोहित शर्मा की 43वीं वनडे हाफ सेंचुरी है।

केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।

भारत का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन है। रोहित शर्मा 46 और केएल राहुल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं।

भारत का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन है। रोहित शर्मा 34 और केएल राहुल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन है। रोहित शर्मा 19 और केएल राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हुआ। भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया। शेल्डन कॉट्रेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

वेस्टइंडीज का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन है। कीरोन पोलार्ड 74 और जेसन होल्डर 07 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 316 रनों का टागरेट दिया है।

निकोलस पूरन के बाद कीरोन पोलार्ड ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 53 गेंदों में पोलार्ड का अर्धशतक पूरा हुआ।

निकोलस पूरन के बाद कीरोन पोलार्ड ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 53 गेंदों में पोलार्ड का अर्धशतक पूरा हुआ।

वेस्टइंडीज को 47.5 ओवर में 5वां झटका लगा। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने खतरनाक पारी खेल रहे निकोलस पूरन का कैच लपका। पूरन 64 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों के साथ 89 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज जेसन होल्डर आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। कीरोन पोलार्ड 36 और निकोलस पूरन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। कीरोन पोलार्ड 36 और निकोलस पूरन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। कीरोन पोलार्ड 36 और निकोलस पूरन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं।

निकोलस पूरन का अर्धशतक पूरा हो गया है। यह पूरन का लगातार दूसरा अर्धशतक है।

वेस्टइंडीज का स्कोर 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। कीरोन पोलार्ड 18 और निकोलस पूरन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन है। कीरोन पोलार्ड 2 और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 31.3 ओवर में चौथी सफलता मिली। नवदीप सैनी ने शानदार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यॉर्कर डालकर रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड किया। रोस्टन 48 गेंदों में 3 चौकों के साथ 38 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज कप्तान कीरोन पोलार्ड आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन है। रोस्टन चेज 33 और निकोलस पूरन 3 रन बनाकर खले रहे हैं।

भारत को 29.2 ओवर में तीसरी सफलता मिली। नवदीप सैनी की गेंद पर कुलदीप यादव ने शिमरोन हेटमायर का कैच लपका। हेटमायर 33 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 37 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज निकोलस पूरन आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन है। शिमरोन हेटमायर 19 और रोस्टन चेज 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन है। शिमरोन हेटमायर 19 और रोस्टन चेज 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। रन रेट 3.50 का है। शिमरोन हेटमायर 0 और रोस्टन चेज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज को 19.2 ओवर में दूसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने शाई होप को क्लीन बोल्ड किया। होप 50 गेंदों में 5 चौकों के साथ 42 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर आए हैं।

वेस्टइंडीज का स्कोर 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है। शाई होप 40 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को 14.6 ओवर में पहली सफलता मिली। रवींद्र जडेजा की गेंद पर नवदीप सैनी ने एविन लुईस का कैच लपका। लुईस 50 गेंदों में 3 चौकों के साथ 21 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज रोस्टन चेज आए हैं।

शाई होप और एविन लुईस की जोड़ी क्रीज पर जमकर खेल रही है। वेस्टइंडीज का स्कोर 50 रन के पार हो गया है।

शाई होप और एविन लुईस की जोड़ी क्रीज पर जमकर खेल रही है। वेस्टइंडीज का स्कोर 50 रन के पार हो गया है।

भारत का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन है। एविन लुईस 18 और शाई होप 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज के ओपनरों ने टीम को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने सधी हुई शुरुआत दी है। दोनों ने पांच ओवर के बाद 18 रन बना लिए हैं।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच शुरू हो गया है। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी उतर चुकी है।

इस मैच से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपने वनडे करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आमिर की लाड़ली ने किया ऐसा कि इंटरनेट पर लग गई ‘आग’

टीम इंडिया-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदरा जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

टीम वेस्टइंडीज-

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श।

यह भी पढ़ें: CAA: मायावती ने चंद्रशेखर पर बोला हमला, कहा- जबरन गया जेल

Tags:    

Similar News