T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान से कल भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी

T20 World Cup 2023: टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में किया जा रहा है। भारतीय महिला टीम इस में अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में करेगी।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2023-02-11 12:53 IST

शॉट खेलती स्मृति मंधाना (फोटो: सोशल मीडिया)

ICC Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में किया जा रहा है। भारतीय महिला टीम इस में अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में करेगी। हरमनप्रीत कौर टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान लगातार तीसरी बार मैदान पर उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

अब तक 7 संस्करण का आयोजन

वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे। वहीं टी20 विश्वकप का फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाना है। महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण होगा। पहली बार साल 2009 में महिला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की में खेला गया था। अभी तक इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार अपने नाम किया और इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम भी 1-1 बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली और वही 3 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो और भारत ने तीन मुकाबले अपने नाम किए है। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सात मैच में जीत मिली और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम सिर्फ एक मैच को अपने नाम करने में सफल रही हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, राधा यादव, रेनुका सिंह, अंजली सारवनी और राजेश्वरी गायकवाड़।

रिजर्व खिलाड़ी - सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

Tags:    

Similar News