भारत-इंग्लैंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, अभी भी इंग्लिश टीम को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत
Team India IND vs ENG: भारतीय टीम ने अपने 10 विकेट गवां दिए और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड भी अपना पहला विकेट खो चुकी है अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन ओर चाहिए
Team India IND vs ENG: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में रविवार (04 फरवरी 2024) को तीसरे दिन का खेल खेला गया। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने अपने 10 विकेट गवां दिए और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड भी अपना पहला विकेट खो चुकी है। अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और चाहिए। हालांकि टीम के पास मैच अपने नाम करने के लिए 2 दिन और बाकी है।
शुभमन गिल का शानदार शतक!
आपको बताते चलें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के लिए 171 रनों की लीड थी, वहीं 10 विकेट भी हाथ में थे। तीसरे दिन का खेल यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से शुरू किया। लेकिन वह इसे लंबा नहीं खींच सके, जायसवाल 17, तो वहीं रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन, अय्यर भी 29 रन बनाकर आउट हो गए, उनके पीछे-पीछे रजत पाटीदार भी 09 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
फिर अक्षर पटेल और शुभमन गिल ने मिलकर स्कोर बोर्ड पर रनों की संख्या को बढ़ाना शुरू किया। अक्षर पटेल अपनी फिफ्टी से चुके और 45 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरी ओर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लगभग 11 पारियों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 104 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को भी 200 रनों के पार लेकर गए। भारत की दूसरी पारी 155 रनों पर ऑल आउट हुई।
गौरतलब है कि इस स्कोर के बाद इंग्लैंड को 398 रनों का टोटल टारगेट मिला। जो कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए काफी साधारण भी लग रहा है। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बेन डकेट के रूप में अपना पहला विकेट भी खो दिया। तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 14 ओवर तक खेल सकी, इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर अंग्रेजों की पारी 67 रन तक पहुंच चुकी है। चौथे दिन का खेल यहीं से शुरू होने वाला है। जहां इंग्लैंड को 332 रनों की जरूरत रहेगी, अनुमान है कि इस मैच का परिणाम भी कल तक निकल ही आएगा।