Ind vs NZ Live Score: 122 रन बनाकर आधी भारतीय टीम की पवेलियन वापसी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान हो रहा हैै। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने टीम इंडिया उतरी
दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला गया। पहले टेस्ट मैच में न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं टॉस हार कर पहले बल्ले बाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत (India) ने स्टंप तक पांच विकेट खोकर 122 रन बना लिए।
India vs New Zealand Live Score
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में भारत का पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। पुजारा 11 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी की।
पुजारा के बाद टीम इंडिया को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है। कोहली 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज बेसिन रिजर्व की तेज उछाल भरी पिच पर टिक नहीं सका और पहले टेस्ट में 122 रन बनाकर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। वहीं आखिरी सेशन में बारिश भी शुरू हो गयी।
न्यूजीलैंड की बेटिंग बाकी:
भारतीय टीम से खेल रहे ये खिलाड़ी:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा
ये भी पढ़ें: दहकी मुंबई: हर तरफ आग की लपटें, तबहा हो गया सब कुछ
न्यूजीलैंड से मैदान में ये धुरंधर:
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक मैच का रिकॉर्ड:
दोनों टीमें तीन साल बाद आमने सामने हैं। पिछली बार भारतीय टीम ने अपने घर में सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। बता दें कि भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 57 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच हारे हैं, 26 मुकाबले ड्रॉ हुए. वहीं न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 23 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं. 8 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। बता दें कि वेलिंगटन में भारतीय टीम ने मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में साल 1968 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत हासिल की थी।