ND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कल अहमदाबाद में मुकाबला, जानें इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ND vs NZ T20: भारतीय टीम लखनऊ में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये टीम 1 फरवरी बुधवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी।
IND vs NZ 3rd T20 Match: भारतीय टीम लखनऊ में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार 1 फरवरी को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगी।
अभी 3 मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरी कोशिश करेंगी। जिससे सीरीज को अपने नाम कर सके तो मैच के टक्करी होने की उम्मीद है। विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने अभी तक 6 मैच खेले हैं।
अहमदाबाद के स्टेडियम में रिकॉर्ड
भारत ने अभी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उसमें से भारत ने 4 मैच जीते व दो मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच गंवाए हैं।
भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच साल 2021 में इस मैदान पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था। पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 मैचों में विजयी रही है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इतने ही मैचों में जीत मिली है।
टी20 सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), डिवॉन कॉन्वेय, डेन क्लीवर, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।