आगरा : चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के पहुंचते ही अब भारत की जीत के लिए मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार अबुलाला दरगाह पर हिन्दू और मुस्लिम क्रिकेट प्रेमियों ने एक साथ रमजान की नमाज के साथ भारत की जीत की दुआ मांगी।
क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर बैनर लेकर दरगाह परिसर में जाकर सरताज ए आगरा की चादरपोशी की। दरगाह के मुतवल्ली ने अल्लाह से कल होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए दुआ करवाई।
चादरपोशी करने आये कमर आलम ने कहा, कि जिस तरह के हालत बॉर्डर पर है, उसके बाद तो पड़ोसी देश से खेल भी युद्ध की तरह है। आज की दुआ में हमने अल्लाह से मांगा है, कि कल भारत पाकिस्तान को दिखा दे कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा।
कार्यक्रम संयोजक गुलाम रसूल ने कहा कि भारत पाक का मैच दोनों देशों में जंग की तरह ही देखा जाता है। पाकिस्तान की हरकतें ऐसी नही है, कि उसके साथ प्यार दिखाया जाए। हम भारतीय अगर एक-एक चुल्लू पानी भी पड़ोसी के घर मे फेंक दी तो वहां सुनामी आ जायेगी।
चादरपोशी और दुआ करने वालो में कमर आलम गुलाम रसूल,बंटी चौधरी,चौधरी फरहान आदि शामिल रहे।
देखें तस्वीरें :