Champions Trophy: बांग्लादेश पर जीत के बाद अब पाक से मुकाबले पर निगाहें, बिना किसी बदलाव के उतर सकती है टीम इंडिया

Champions Trophy: भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-21 10:25 IST

India vs Pakistan icc Champions Trophy 2025   (photo: social media ) 

Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश पर जीत हासिल करके शानदार आगाज किया है। दुबई में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आसानी से छह विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान भारत ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया। जहां एक ओर शुभमन गिल ने मैच में अविजित रहते हुए शतक लगाया तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल करते हुए जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं महसूस होने दी।

भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बांग्लादेश पर भारत की शानदार जीत के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के दौरान टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकती है।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जड़कर टीम इंडिया के फैंस का दिल जीत लिया। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सधी हुई शुरुआत की और 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी जड़े। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 41 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की अपेक्षा केएल राहुल पर भरोसा जताया है। राहुल ने गुरुवार को दुबई में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी केएल राहुल ही भारत की ओर से विकेटकीपिंग का दायित्व निभाएंगे। पंत को इस मैच में भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

अपने पुराने रंग में दिखे मोहम्मद शमी

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत की ओर से शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शदीप सिंह की जगह इस मैच में हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था और हर्षित ने इस मौके को भुनाया। उन्होंने बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल किए जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा के कैच ड्रॉप कर देने से अक्षर पटेल इस मैच में हैट्रिक से वंचित रह गए।

टीम इंडिया में बदलाव की संभावना नहीं

चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं मगर गुरुवार के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी। 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे शमी अपने पुराने रंग में दिखे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।

टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किए जाने के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं होगा। टीम इंडिया दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनर के साथ मुकाबले में उतर सकती है जबकि बल्लेबाजी के संयोजन में भी किसी भी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।

भारत-पाक मुकाबला क्यों है अहम

दुबई में रविवार को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बेहद खास माना जा रहा है। इस मुकाबले में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए यह मैच और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पाकिस्तान की टीम अपना न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 60 रनों से हार चुकी है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम दूसरा मुकाबला हारेगी तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

वैसे भी भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी रहती हैं। दोनों टीमों के फैंस भी अपनी-अपनी टीमों की जीत की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Tags:    

Similar News