IND vs SA 2nd ODI: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्केबरहा में दूसरा वनडे मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11
IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मंगलवार को सीरीज के दूसरे मैच के लिए आमने-सामने होने जा रही है, जिसमें दोनों टीमों के प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 पर नजरें।
IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रविवार को दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ था, जिसके बाद अब दोनों ही टीमें दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। 19 दिसंबर, मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच में भिड़नें के उतरेंगी। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की तरफ देख रही हैं। जहां भारतीय टीम पहले मैच की जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
ग्केबरहा में होने वाले दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
दोनों ही टीमों के बीच जॉहानिसबर्ग में पहला वनडे मैच खेला गया था, उस मैच में केएल राहुल की अगुवायी में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने मेजबान टीम को 8 विकेट से धूल चटा दी थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया यहां पर जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत के साथ किसी तरह से यहां पर सीरीज में 1-1 से बराबरी चाहेगी। जिससे सीरीज का रोमांच बना रह सके। इसी को देखते हुए यहां जीत के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका अपने मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगी। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
युवा खिलाड़ियों से भी अच्छी दिख रही है टीम इंडिया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर जो युवा टीम चुनी है, वो काफी दमदार दिख रही है। टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों के दमखम के बाद अब वनडे सीरीज में भी केएल राहुल की कप्तानी में भारत के युवा खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया। जिसमें भारत के लिए पहले मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला तो उन्होंने वहां अपने आप को साबित किया। ऐसे में दूसरे मैच में भी साई सुदर्शन के साथ ऋतुराज गायकवड़ का उतरना तय दिख रहा है। इसके बाद तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही होंगे। अय्यर के बाद तिलक वर्मा को बरकरार रखा जा सकता है। उनके बाद टीम में कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन नंबर-5 और नंबर-6 की भूमिका में दिखेंगे। इन दोनों के बाद अक्षर पटेल खेलेंगे। टीम में स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का जिम्मा होगा, तो वहीं तेज गेंदबाजी में युवा तिकड़ी अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार होंगे। आवेश और अर्शदीप का पहले मैच में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन रहा था।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल(कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, आवेश खान, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका में भी बदलाव ही है बहुत कम उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस वनडे सीरीज में काफी युवा नजर आ रही है, जिसमें कईं सारें नए चेहरें हैं। जिसमें एडेन मार्करम की कप्तानी में उनके लिए दूसरे मैच में भी पारी की शुरुआत करने का जिम्मा रीजा हैंड्रिक्स के साथ ही टोनी डी जॉर्जी को ही मिल सकता है। उनके बाद टीम में रासी वानडेर डुसेन जैसे सीनियर खिलाड़ी होंगे, तो वहीं नंबर-4 पर कप्तान एडेन मार्करम होंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में 2 सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का नाम तय है, लेकिन इन्हें फॉर्म की तलाश है। इनके बाद बाद करें तो एंडिल फेलुकवायो और वुआन मुल्डर होंगे, जो बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी कर सकते हैं। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए तबरेज शम्सी और केशव महाराज का नाम होगा। इनके साथ ही युवा तेज गेंदबाज नन्द्रे बर्गर को मौका मिलना संभव है। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी उसी प्लेइंग-11 के साथ खेल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिल फेलुकवायो, वुआन मुल्डर, केशव महाराज, नन्द्रे बर्गर, तबरेज शम्सी