India vs Sri Lanka Highlights: टीम इंडिया ने 41 रन से जीता मैच, एशिया कप के फाइनल में भारत की एंट्री
बुमराह के नाम दूसरी सफलता
सातवां ओवर डालने बुमराह आए, ओवर के चौथे गेंद पर कुशल मेंडीस के विकेट के साथ भारत को दूसरी सफलता मिली। कुशल मेंडिस 16 गेंदो पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव के कैच से भारत को यह सफलता मिली। इस ओवर पर 4 रन आए। श्री लंका 25 के स्कोर पर 2 विकेट के नुकसान पर।
भारत को पहली सफलता , बुमराह के नाम
श्री लंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका और करुणारत्ने क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवर में 7 रन मिले। दूसरा ओवर डालने सिराज आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया। तीसरे ओवर के पहले गेंद पर बुमराह ने निसांका का विकेट लिया। निसांका 7 गेंदो में 6 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने शानदार कैच लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। चौथे ओवर में सिराज के गेंद पर 8 रन मिले। पांचवां ओवर डालने बुमराह आए, इस ओवर पर 6 रन मिले। छठवां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर पर एक भी रन नहीं मिला।
आखिरी 50 वां ओवर
आखिरी 50 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, पहले हग गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए।
बारिश के बाद मैच वापस शुरु, भारत के 200 रन पूरे
48 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, दूसरे गेंद पर 200 रन पूरे। ओवर की समाप्ति छक्के के साथ इस ओवर में 11 रन मिले। भारत 208 पर। 49 वां ओवर डालने मथीशा पथिराना आए,इस ओवर में 4 रन मिले।
बारिश से आखिरी ओवरों पर रुका मैच, भारत 47 ओवर में 197/9
आखिरी ओवर का मैच बारिश के कारण रुक गया है। तेज बारिश होते देखा जा रहा है। भारत ने अपना 9 विकेट गवां दिया है। आखिरी तीन ओवर का मैच खेलना बाकी है।
आखिरी के 4 ओवर
47 वां ओवर डालने असलंका आए,अक्षर पटेल बल्लेबाजी का भार उठाते हुए क्रीज पर मौजूद है। मोहम्मद सिराज बखूबी साथ देते हुए। इस ओवर में तीन रन मिले।
भारत का आखिरी बल्लेबाज ग्राउंड पर
कुलदीप के आउट होने के बाद सोहम्मद सिराज ग्राउंड पर आए। 43 वां ओवर बहुत ही गजब रहा। भारत ने अपना दो विकेट खो दिया। इस ओवर पर सिर्फ विकेट मिले एक भी रन नहीं। 44 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, इस ओवर में 4 रन मिले। मोहम्मद सिराज ने ओवर को संभाले रखा। 45 वां ओवर डालने चरिथ असलंका आए, इस ओवर पर एक रन मिले। 46 वां ओवर डालने तीक्षणा की वापसी, इस ओवर में तीन रन आए।
कुलदीप आते ही आउट, एक ओवर में दो सफलता
42 वें ओवर के दूसरी गेंद पर कुलदाप भी आउट हो गए। बिना खाता खोले आउट हो गए।
8वां विकेट डाउन, बुमराह आउट
43 वें ओवर के दूसरे गेंद पर बुमराह का विकट असलंका के नाम रहा।