India vs Sri Lanka Highlights: टीम इंडिया ने 41 रन से जीता मैच, एशिया कप के फाइनल में भारत की एंट्री
जडेजा भी आउट, सातवां विकेट गिरा
रविन्द्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद है। असलंका 37 वां ओवर डालने आए, इस ओवर पर 2 रन आए। 38 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा आए, इस ओवर पर 1 रन मिले। 39 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर जडेजा भी आउट। 19 गेोंदे में 4 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए। इस ओवर में तीन रन आए। 40 वां ओवर डालने दी सिल्वा आए, इस ओवर में सिर्फ दो रन मिले। 41 वां ओवर डालने चरिथ असलंका आए, इस ओवर पर 4 रन की बढ़ोत्तरी हुई। बुमराह ने तीन शॉट लगाए। 42 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए। इस ओवर में 2 रन आए।
भारत का पांचवा विकेट गिरा, ईशान किशन आउट, हार्दिक भी आउट
35 वां ओवर डालने चरिथ असलंका आए, ओवर के दूसरे गेंद पर ईशान किशन का बड़ा विकेट भारत ने गवायां। ईशान 61 गेंदो पर 33 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर पर रवीन्द्र जडेजा ने पूरा किया। ओवर की समाप्ति एक रन से हुई। 36 वां ओवर डालने डुनिथ वेलालागे आए,ओवर के आखिरी गेद पर हार्दिक पांड्या का विकेट लिया। हार्दिक पांड्या 18 गेंदो पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। भारत 172 रन पर 6 विकेट के नुकसान पर बना पाई।
भारत का चौथा विकेट गिरा
30 वां ओवर डालने डुनिथ आए, और आखिरी गेंद पर चौथी सफलता मिली, केएल राहुल आउट। 44 गेंदो पर 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 5 रन मिले। 31 वां ओवर डालने चैरिथ असलंका आए, हार्दिक पांड्या ईशान किशन के साथ मौजूद , इस ओवर में 2 रन मिले । 32 वां ओवर डालने वेलालागे आए। इशान किशन ने छक्के के साथ इस ओवर में 9 रन बनाए। 33 वां ओवर डालने चैरिथ असलंका आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 34 वां ओवर डालने डुनिथ वेलालागे आए, 2 रन के साथ इस ओवर की समाप्ति।
केएल राहुल और ईशान किशन का बीच 50 रन की साझेदारी
28 वें ओवर की शुरुआत लगातार चौके के साथ किया, केएल राहुल और ईशान किशन का बीच 50 रन की साझेदारी पूरी। इस ओवर की समाप्ति 11 रन के साथ हुई। भारत 145 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 29 वां ओवर डालने दी सिल्वा आए, 4 रन के सात ओवर की समाप्ति।
ईशान किशन और केएल राहुल रन बनाने के प्रयास में
21 वां ओवर डालने दी सिल्वा आए, इस ओवर में 2 रन आए। क्रीज पर केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद है। 22 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, इस ओवर में 5 रन आए। 23 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 24 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 25वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा आए। इस ओवर में 5 रन आए। 26 वां ओवर डालने महिश तीक्षणा आए, इस ओवर में तीन रन मिले। 27 वां ओवर डालने दी सिल्वा आए। 27 वें ओवर में 3 रन आए।
भारत को तीसरा झटका रोहित शर्मा आउट, भारत 100 पार 20- 109/3
16 वां ओवर डालने डुनिथ आए , पहले गेंद पर रोहित शर्मा आउट 48 गेंदो पर 52 रन की पारी खलकर आउट हो गए। केएल राहुल मैदान पर आए। इस ओवर में एक 2 रन आए। 17 वां ओवर डालने दी सिल्वा आए, इस ओवर में 4 रन आए। 18 वां ओवर डालने डुनिथ आए, ओवर के चौथे गेंद पर चौके के साथ 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इस ओवर पर 6 रन आए। 19 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा आए। इस ओवर में तीन रन मिले। 20 वां ओवर डालने डुनिथ आए, इस ओवर में 2 रन मिले।
विराट कोहली आउट 3(12), श्री लंका को दूसरी सफलता
14 वां ओवर डालने डुनिथ आए, ओवर के पांचवें गेंद पर श्री लंका को बड़ी सफलता मिली, विराट कोहली आउट हो गए। विराच सिर्फ 12 गेंदो पर 3 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। भारत 90 रन पर ईशान किशन क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने आए। इस ओवर में एक भी रन नहीं आए। 15 वां ओवर डालने धनंजय दी सिल्वा आए, इस ओवर में 1 रन आए।
रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा 51*(44)
विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद है। 13 वां ओवर डालने सथिशा पथिराना आए। ओवर के दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक 44 गेंदो पर पूरा कर लिया है। इस ओवर में 8 रन आए।
भारत का पहला विकेट गिरा, गिल आउट
11 वें ओवर की शुरुआत छक्के के साथ किया। मथिशा पथिराना की गेंदबाजी धीमी पड़ी। इस ओवर में 15 रन मिले। भारत 80 रन पर पहुंच चुका है। शुभमन गिल 12 वें ओवर के पहली गेंद पर आउट हो गए, गिल ने 19 गेंदो पर 25 रन की पारी खेली। 12 वां ओवर डुनिथ वेलालेज के नाम रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद है।
रोहित के 10000 इंटरनेशन रन पूरे, 50 ओवर की साझेदारी पूरी 10 - 65/0
6वां ओवर डालने दासुन शनाका आए, इस ओवर में 6 रन आए। सातवां ओवर डालने रजिथा आए, दो वाइट बॉल और रोहित के छक्के से इसओवर में 12 रन आए। इस छक्के के साथ रोहित शर्मा ने सबसे तेज 10000 रन का आंकड़ा पर कर लिया है। आठवां ओवर डालने दासुन शनाका आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन मिल पाए। नौवां ओवर डालने मथीशा पथिराना आए, यह ओवर खाली जा ही रहा था कि शुभमन गिल ने शानदार चौका मारा इस ओवर में 4 रन मिले। दसवां ओवर डालने दासुन शनाका आए, ओवर के दूसरी गेंद पर कप्तान के चौके के साथ 50 रन की साझेदारी ओपनर बल्लेबाजों ने पूरी कर ली है। इस ओवर में रोहित के 4 चौके के साथ 17 रन आए। भारत 65 के स्कोर पर 10 ओवर में ।