INDvsSL: बारिश ने फेरा पानी, भारत-श्रीलंका का टी-20 मैच रद्द

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बिना खेले हुए रद्द हो गया। यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। रविवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के बाद खेल शुरू नहीं हो पाया।;

Update:2020-01-05 22:20 IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बिना खेले हुए रद्द हो गया। यह मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। रविवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के बाद खेल शुरू नहीं हो पाया। बारिश रुकने के बावजूद पिच की खराब हालत के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। दूसरा टी-20 मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

खेल आधिकारिक तौर पर 7 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया। रात 9:30 बजे अंपायर पिच का जांच करने के लिए आए जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें...अभी-अभी JNU में बड़ा बवाल, हिंसा में कई छात्र घायल, रोने की आवाजों से गूंजा कैंपस

टॉस जीतने के बाद भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मगर इसके कुछ ही मिनटों बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच में देरी हो सकती है, ऐसा बताया गया। मगर लगातार बारिश की वजह से मैदान का पहला निरीक्षण 8:15, दूसरा 9:00 तीसरा निरीक्षण 9:30 बजे किया गया।

हालांकि, 9:46 कट ऑफ टाइम रखा गया था। इस समय पर अगर मैच शुरू हो जाता तो दोनों टीमों के बीच का खेल पांच-पांच ओवर का हो सकता था, लेकिन ऐसा हो न सका और बाद में अंपायरों और मैच अधिकारियों ने मैदान गीला होने के चलते मैच रद्द करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें...अभी-अभी फिर धमाका: हिल गया ये देश, तिलमिलाया अमेरिका

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा।

Tags:    

Similar News