India vs West Indies 2nd ODI Match: वेस्ट इंडीज ले पाएगा हार का बदला? दूसरे वनडे में फिर होगा टीम इंडिया से सामना
India vs West Indies 2nd ODI Match: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। यह मैच 29 जुलाई को बाराबाडोस में होगा।;
India vs West Indies 2nd ODI Match: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर है। जहां दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के बाद अब वनडे मैच खेला जा रहा है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच बाराबडोस के किंग्सटन ओवल ग्राउंड में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6:30 बजे होगा। आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चयन किया। वेस्ट इंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए, 114 रन पर ही ढेर हो गई। मेजबान टीम 23 ओवर का मैच खेलकर ऑल आउट हो गई। जिससे भारतीय टीम को 115 रन का लक्ष्य दिया।
Also Read
बल्लेबाजों के लिए दुश्मन बनी पिच
किंग्सटन ग्राउंड की पिच समतल होने से बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जा रहा था। लेकिन पहले वनडे मैच में बल्लेबाज की हालत पिच ने बिगाड़ कर रख दी। दोनों ही टीम के बल्लेबाजों को स्कोर करने में काफी परेशानी हुई। वेस्ट इंडीज जहां 23 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वही टीम इंडिया भी 23 ओवर में अपना 5 विकेट गवां चुकी थी। जिस कारण पिच को गेंदबाजों के अनुकूल माना जा रहा। भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच में 4 विकेट झटके वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया। वेस्ट इंडीज टीम की बात करें तो, यानिक कारिया ने टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया था।
प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने तो पहले ही बताया था कि, वह वनडे सीरीज में युवा और नए खिलाड़ियों को मौका देंगे। ऐसे में अगर टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव होता है तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी। वेस्ट इंडीज टीम के कैप्टन शाई होप भी पहले मैच में इतनी बुरी तरह शिकस्त मिलने के बाद बदलाव कर सकते है। दोनों ही टीम की नज़र दूसरे वनडे मैच के जीत पर होगी। वेस्ट इंडीज बराबर पर आने के लिए मैच जीतना चाहेगा। वहीं टीम इंडिया तीन वनडे मैच की सीरीज में आगे होना चाहेगी।
वनडे सीरीज के लिए दोनों देश की टीमें इस प्रकार है:
वेस्टइंडीज टीम(West Indies): रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), यानिक कारिया, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ।
भारतीय टीम (Team India): रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरानम लिक।